अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया , जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें लगातार ट्रोल करने लगे
कोरोना वायरस के मामले लाख कोशिश के वाबजूद दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को बनाने के लिए सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन का लगाया है। देश में बढ़ती महामारी को देखते हुए कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मदद करने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई सारे सितारे आगे आ रहे हैं। एक्टर और एक्ट्रेस सभी लगातार पीएम केयर्स रिलीफ फंड में दान कर रहे हैं। ऐसा कर करके वह देश की आर्थिक मदद में बड़ा योगदान कर रहे हैं।
इस लिस्ट में कई स्टार्स जैसे अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, वरुण धवन, कपिल शर्मा, विक्की कौशल आदि सितारे मदद के लिए सामने आए हैं। इस स्टार्स में सबसे ज्यादा अगर किसी ने बड़ी रकम के साथ मदद कही है तो वो हैं अक्षय कुमार। अक्षय ने कुल 25 करोड़ रुपये रकम दान की है। लेकिन इसी बीच अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें लगातार ट्रोल करने लगे हैं।
खिलाड़ी कुमार के 25 करोड़ रुपये रकम दान में देने को लेकर जहां हर तरफ सभी लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट किया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें लगातार ट्रोल करने लगे हैं।
अमिताभ ने अपने इस ट्वीट में दान देने वालों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, ‘एक ने दिया और कह दिया, कि दिया, दूसरे ने दिया और कहा नहीं, कि दिया, दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रीयजन, जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया; जानो उसका बस करुण क्रंदन। इन हालातों में और क्या कहा जाए,जो जानें मुझे, जानें, मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूँ कमसुख़न! (कमसुख़न : कम बोलने वाला) अमिताभ।’
T 3484 -एक ने दिया और कह दिया,कि दिया,
दूसरे ने दिया और कहा नहीं,कि दिया,
दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रीयजन
जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया; जानो उसका बस करुण क्रंदन।
इन हालातों में और क्या कहा जाए ,
जो जानें मुझे,जानें, मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूँ कमसुख़न !
इस ट्वीट के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर बिग बी को ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर अक्षय कुमार के 25 करोड़ दान करने वाली बात पर निशाना साधा है। हालांकि यह पुख्ता तौर पर साफ नहीं हुआ है कि अमिताभ ने ऐसा अक्षय के लिए ही किया है।
T 3484 -एक ने दिया और कह दिया,कि दिया,
दूसरे ने दिया और कहा नहीं,कि दिया,
दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रीयजन
जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया; जानो उसका बस करुण क्रंदन।
इन हालातों में और क्या कहा जाए ,
जो जानें मुझे,जानें, मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूँ कमसुख़न !
एक यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि कोरोना महामारी के समय आपके मन में खोट है आप कितना दान करते हैं ये बताना जरुरी नहीं लेकिन किसने कितना दान किया उसपर कुछ कहना भी नहीं चाहिए।
यूजर ने लिखा, सर ने दान दे दिया है और वो बोल रहे हैं कि मैं उनमें से हूं जो देने के बाद बताते नहीं हैं कि मैंने दे दिया है! बता दें किस इस तरह के कई ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।