लॉकडाउन के 14 दिन पूरे, 14 दिन और बढ़ी अवधि
देहरादून। वन अनुसंधान संस्थान में 19 मार्च को दो प्रशिक्षु अधिकारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसी दिन पूरे वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) परिसर को लॉकडाउन कर दिया गया था। तब इस परिसर को 14 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया था। इस लिहाज से एफआरआइ की 14 दिन की अवधि दो अप्रैल यानी गुरुवार को पूरी हो गई। इससे पहले कि परिसर को लॉकडाउन से बाहर किया जाता, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रलय की एडवायजरी के क्रम में इसे 14 दिन और बढ़ा दिया गया है। गुरुवार को जारी आदेश में डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रलय ने किसी भी व्यक्ति के कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आइसोलेशन/क्वारंटाइन की अवधि 28 दिन तय कर दी है। क्योंकि इतने दिन में किसी भी संक्रमण के खिलाफ नई एंटीबॉडीज तैयार हो जाती हैं। ताकि स्पष्ट हो सके कि वह किस संक्रमण के खिलाफ बनी हैं। इस स्थिति में अब एफआरआइ की लॉकडाउन अवधि अब 16 अप्रैल तक रहेगी।