Fri. Nov 1st, 2024

कोरोना के खिलाफ संघर्ष में देशवासियों के साथ पीएम मोदी ने भी जलाए दीये

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर जहां एक तरफ पूरा देश रविवार की रात 9 बजे दीये जलाकर इस बात का इजहार किया पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है और यह नजारा दिवाली से कम नहीं लग रहा था, तो वहीं खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस मौके पर दीये जला देश के लोगों के साथ इस दीप प्रज्वलन में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने दीये जलाने के बाद कुछ तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा- शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा । शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥

इस मौके पर न सिर्फ आम लोग बल्कि राजनीतिक हस्तियों से लेकर सभी धर्म के लोग पीएम मोदी की अपील पर घर में दीये या फिर मोबाइल की फ्लाइश लाइट जलाकर यह जाहिर कर रहे थे कि वह देश के साथ खड़े हैं। लोगों में एक ऐसा उत्साह नजर आ रहा था कि कहीं पर लोग शंख फूंक रहे थे तो कहीं एक साथ दीये लेकर 9 मिनट तक खड़े रहे।  पीएम मोदी की अपील पर कोरोना को अंधकार को भगाने के लिए हर धर्म और मजहब के लोग इसमें बढ़चढ़ कर शरीक हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज पूरे देश ने रात नौ बजे नौ मिनट के लिए दीया जलाया। इसमें आम लोगों से खास तक सभी की सहभागिता दिखी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनत पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगा आदित्यनाथ ने भी अपने-अपने घर के लाइट बंद कर दरवाजे पर दीये जलाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *