इंदौर में रोज कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही
इंदौर में रोज कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सोमवार को आई 16 मरीजों की रिपोर्ट के बाद इंदौर में संक्रमितों की संख्या 151 पहुंच चुकी है। वहीं इनमें से 13 की मौत हुई है। सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिन चार लोगों की मौत की पुष्टि कोरोना से हुई है, उनमें से तीन की मौत रिपोर्ट आने के पहले हो चुकी थी।
नए मरीजों में दाऊदी नगर खजराना से 13 साल का एक बच्चा भी शामिल है। वहीं पॉजिटिव 12 मरीजों में से 3 मरीज क्वारंटाइन सेंटर में पहले से ही भर्ती हैं। इनमें से 1 मरीज टाटपट्टी बाखल से भी है। वहीं टाटपट्टी बाखल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 पहुंच चुकी है।
उधर, एमवायएच कैंपस से भी एक नर्स पॉजिटिव है। इन जगह से मिले पॉजिटिव मरीज सोमवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज से जारी रिपोर्ट में 16 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से 4 की मौत हो चुकी है। शेष 12 में 32 वर्षीय पुरुष अहिल्या पलटन, 27 वर्षीय महिला डी सेक्टर धार रोड, 39 वर्षीय पुरुष आजाद नगर, 55 वर्षीय महिला दाऊदी नगर खजराना, 13 वर्षीय बालक दाऊदी नगर खजराना, 48 वर्षीय पुरुष टाटपट्टी बाखल, 60 वर्षीय महिला अनूप नगर, 28 वर्षीय महिला एमवाय कैंपस, 48 वर्षीय पुरुष विद्या पैलेस, 54 वर्षीय पुरुष उदापुरा, 26 वर्षीय पुरुष दौलतगंज और 42 वर्षीय पुरुष नूरानी नगर शामिल है।
इनकी कोरोना से मौत
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अनुसार खजराना इंदौर निवासी 54 वर्षीय पुरुष की 3 अप्रैल को मौत हुई है। ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी 56 वर्षीय पुरुष की 1 अप्रैल को मौत हो चुकी है। वहीं जेल रोड निवासी 50 वर्षीय पुरुष की मौत 6 अप्रैल को और अनूप नगर निवासी 60 वर्षीय महिला की मौत 4 अप्रैल को हुई है।
138 लोगों के हुए सैंपल
6 अप्रैल को एमवाय की ओपीडी में 149 लोग पहुंचे। जिनमें से 28 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए। कुल 210 नए सैंपल प्राप्त हुए हैं। इनमें से इंदौर से 138 और अन्य जिलों से 72 सैंपल प्राप्त हुए हैं। इंदौर के एमआरटीबी और एमवाय से 24, एमटीएच आइसोलेशन सेंटर से 8, सिनर्जी हॉस्पिटल से 1, सीएमएचओ इंदौर की तरफ से 56 और सीएचआरसी से 5 सैंपल मिले हैं। विशेष हॉस्पिटल से 2, अरबिंदो अस्पताल से 33, गोकुलदास अस्पताल से 9 सैंपल प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा बड़वानी से 19, खरगोन से 50, रतलाम से 2 व आलीराजपुर से 1 सैंपल प्राप्त हुआ है। लैब में सोमवार को लाए गए सैंपलों में 155 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं 80 सैंपल प्रक्रियारत हैं।