Sun. Nov 24th, 2024

कोरोना मरीज के परिवार सहित 13 सदस्यों को क्वारेंटाइन किया गया

रायसेन। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पॉजिटिव पाए गए युवक के मोहल्ले गवोई पुरा को चारों तरफ से देर रात सील किए जाने के बाद गुरुवार सुबह आसपास के लोगों की स्क्रीनिंग होगी। मरीज के पत्नी, बच्चों और बड़े भाई के परिवार सहित 13 सदस्यों को क्वारेंटाइन किया गया है। मोहल्ले में सेनिटाइजेशन किया जा रहा। पॉजिटिव केस सामने आने के बाद कलेक्टर ने आगामी आदेश तक शहर में कर्फ्यू घोषित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड 6 निवासी 43 वर्षीय युवक रिजवान उल्लाह को 1 अप्रैल को सामान्य बुखार की शिकायत हुई थी, तब उन्होंने जिला अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाया था। 6 अप्रैल को अचानक युवक को सांस लेने में परेशानी होने पर आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था। डॉक्टरों ने उसे संदिग्ध मानकर मंगलवार को तत्काल सेम्पल जांच के लिए भोपाल भेजा। बुधवार को उसका कोरोना पॉजिटव आने के बाद उसके परिजनों को भी अस्पताल में आइसोलेट कि या गया। शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद लोग सहम गए हैं।

जुटाई जा रही हिस्ट्री

बताया जा रहा है कि रिजवान चाय की दुकान चलाते हैं। जनता कर्फ्यू के बाद से दुकान न खुलने के कारण वो घर पर ही था। परिवार में उनके अलावा पत्नी और दो बच्चे सहित बड़े भाई का परिवार साथ रहता है। परिजनों का कहना है कि वे ऐसे कहीं पहले भी बाहर नहीं गए थे और अभी भी कहीं जाना नहीं हुआ। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी फिलहाल रिजवान से मिले लोगों को हिस्ट्री मिलाने में जुट गए है ताकि और लोगों को संक्रमण की जद से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *