हनुमान जयंती के मौके पर, साथ मिलकर करें हनुमान चालीसा का पाठ रात 9.30 बजे
हनुमान जयंती’ एक पावन त्यौहार है, जिसे भगवान हनुमान का जन्म दिवस माना जाता है। इस त्यौहार को धूमधाम से पूरे देश में मनाया जाता है। त्योहारी जोश को मनाने और इस लाॅकडाउन के दौरान सभी को एक साथ लाने के लिए, &TV एक अनूठी पहल शुरू कर रहा है, जहां दर्शक और सभी हनुमान भक्त अपने परिवार के साथ मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं। इसका प्रसारण 8 अप्रैल, बुधवार रात 930 बजे इस चैनल पर किया जा रहा है।
आइये जानते हैं ‘कहत हनुमान जय श्रीराम शो से &TV के कलाकार इस पहल के बारे में क्या कहते हैं। और इस ‘हनुमान जयंती उनसे जानते हैं भगवान हनुमान के प्रति उनकी भक्ति के बारे में।
&TV के ‘कहत हनुमान जय श्रीराम में माता अंजनी की भूमिका निभा रहीं, स्नेहा वाघ कहती हैं।
मैं अपने दिन की शुरुआत हनुमान चालीसा सुनते हुए करती हूं। इससे मुझे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। यह मुझे पूरे दिनभर के लिये प्रेरणा और जोश से भर देता है। मैं नियमित रूप से मंदिर तो नहीं जाती, लेकिन जब भी मुझे समय मिलता है मैं हनुमान मंदिर जरूर जाती हूं। इस हनुमान जयंती के मौके पर लाकडाउन के बीच, मैं अपने परिवार के साथ यह त्यौहार मनाऊंगी। मैं मीठे पकवान बनाने में अपनी मां की मदद करूंगी और पूजा की तैयारी करूंगी। इसके बाद हम ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने के लिये &TV देखेंगे। पूरा देश एक साथ मिलकर इस डर से लड़ रहा है, ऐसे में मैं अपने फैन्स और दर्शकों से गुजारिश करना चाहूंगी कि एक हमारे साथ मिलकर आज ‘हनुमान जयंती’ के पावन अवसर पर &TV पर रात 9.30 बजे, हनुमान चालीसा का पाठ करें।