Sat. Nov 23rd, 2024

हिमालया प्योर हैंड्स हैंडवाॅश एवं हैंड सैनिटाईज़र का स्वागत कीजिए

भारत, 2020। भारत के अग्रणी वैलनेस ब्रांड्स में से एक, हिमालया ड्रग कंपनी ने जर्म प्रोटेक्शन स्पेस में अपने लेटेस्ट उत्पाद-हिमालया प्योर हैंड्स के साथ हैंड हाईज़ीन एवं सैनिटेशन का पालन करने का महत्व प्रदर्शित किया है।

बढ़ते लाॅकडाऊन एवं सोशल डिस्टैंसिंग के बीच, जहां पारंपरिक विज्ञापन मुश्किल हो गया है, ऐसे में हिमालया एवं 82.5 कम्युनिकेशंस से मिलकर एक फिल्म बनाई है, जो दुनिया के सामने यह उत्पाद प्रस्तुत करेगी। अभिवादन करने के लिए नमस्ते करने की प्राचीन भारतीय परंपरा का उपयोग कर रुज्ीमच्नतमेजळतममजपदह यह उत्पाद प्रस्तुत करती है।

इस फिल्म में अभिवादन करने की भारतीय परंपरा, नमस्ते का महत्व समझाया गया है। इसका आध्यात्मिक व वैज्ञानिक महत्व है। इस अद्वितीय फिल्म में इसकी कहानी दिखाई गई है। फिल्म को अनेक देशों में अपने घर पर बैठकर प्रोफेशनल्स द्वारा शूट, डायरेक्ट एवं एडिट किया गया है। इस फिल्म में 15 से ज्यादा भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय डीओपी ने सहयोग किया है। नमस्ते के साथ यह फिल्म प्योर हैंड्स हैंडवाॅश एवं प्योर हैंड्स हैंडसैनिटाईज़र की श्रृंखला दुनिया के सामने प्रस्तुत करती है और हर किसी को ‘आपस में भौतिक दूरी रखते हुए सामाजिक व्यवहार’ करने की याद दिलाती है।

फिल्म के बारे में श्री फिलिप हेडन, सीईओ, द हिमालया ड्रग कंपनी ने कहा, ‘‘यह फिल्म अभिवादन की हमारी भारतीय परंपरा, नमस्ते की खूब सूरती, महत्व व बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन करती है। आज हम सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर रहे हैं, लेकिन इस अभिवादन की बुद्धिमत्ता व ज्ञान हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। हिमालया में हम सदैव अपनी संपन्न विरासत से प्रेरणा लेते हैं। हमें उम्मीद है कि यह फिल्म प्यार व खुशी फैलाएगी एवं आपस भी को सुरक्षित रखेगी। सुरक्षित रहिए, सेहतमंद रहिए। हिमालया में आपको हमारा हार्दिक नमस्ते।

श्री राजेश कृष्णमूर्ति, बिज़नेस डायरेक्टर-कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स डिवीज़न, हिमालया ड्रग कंपनी ने कहा, ‘‘हिमालया एक प्रसिद्ध व भरोसेमंद वैलनेस ब्रांड है। हम सदैव अपने ग्राहकों की सेहत सुनिश्चित करने में सबसे आगे रहे हैं। हैंडवाॅश एवं हैंडसैनिटाईज़र्स के हमारे हिमालया प्योर हैंड्स पोर्टफोलियो के साथ हम हाथों की संपूर्ण हाईज़ीन सुनिश्चित कर रहे हैं, जो संक्रमण रोकने का पहला कदम है। आज जब हाथों की हाईज़ीन के अलावा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना भी अत्यधिक आवश्यक हो चुका है, तब नमस्ते एक दूसरे के साथ अभिवादन करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है। इस ब्रांड फिल्म के साथ हम भारत में अभिवादन की खूबसूरत परंपरा, नमस्ते पर प्रकाश डालना चाहते हैं, जो आज के समय बहुत उपयोगी बन गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed