Sun. May 19th, 2024

आज प्रसारित होगा डीडी यूपी पर “लाकडाउन और शहर की तस्वीर” कार्यक्रम,लाकडाउन के दौरान क्या रहे ज़िले के हालात दिखाया जाएगा कार्यक्रम में।

अमेठी,कोविड-19 के चलते हुए लाकडाउन-1 से लेकर अनलॉक-1 तक ज़िले की पूरी तस्वीर का आज डीडी यूपी पर प्रसारण होगा।इस दौरान कौन कौन समाजसेवी ज़रूरतमंदों की मदद को आगे आये और जिला प्रशासन ने किस तरह इस मुश्किल घड़ी में अपनी ज़िम्मेदारी  निभाई।इन्ही पहलुओं को समेटे आधे घंटे का यह कार्यक्रम दूरदर्शन यूपी पर काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है।इस कार्यक्रम के तहत डीडी यूपी पर पूर्व में प्रयागराज,लखनऊ,वाराणसी और रायबरेली का प्रसारण किया जा चुका है जबकि अमेठी का कार्यक्रम सोमवार 1 जून को दोपहर ढाई बजे प्रसारित होगा।अमेठी कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण सैनिटरी पैड वितरण कार्यक्रम है जिसे लेकर जिला प्रशासन ने नज़ीर पेश की है।लाकडाउन के दौरान डीडी यूपी का यह कार्यक्रम प्रसार भारती के लखनऊ दूदर्शन केंद्र की कार्यक्रम अधिकारी रमा अरुण त्रिवेदी की सकारात्मक सोंच के तहत कार्यक्रम के अधिशासी अधिकारी  शम्स हैदर नक़वी के निर्देशन में तैयार किया गया है।अमेठी के कार्यक्रम को वरिष्ठ टीवी पत्रकार सैय्यद हुसैन अख्तर ने एंकर किया है जबकि अमेठी के पत्रकार आदित्य शुक्ला ने रिसोर्स पर्सन के तौर पर महत्वपूर्ण इनपुट्स उपलब्ध कराए हैं।इस कराए हैं।

सोमवार को ढाई बजे दोपहर में प्रस्तावित इस कार्यक्रम का रिपीट टेलिकास्ट रात साढ़े नौ बजे डीडी यूपी और पुनः देखा जा सकता है।प्रथम प्रसारण के बाद इसका लिंक डीडी यूपी के यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया जाता है जिसे किसी भी समय देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed