बैस्ट प्राइस आगरा ग्राहकों के लिए फिर खुल रहा है
वालमार्ट इंडिया सदस्यता आधारित होलसेल प्लैटफाॅर्म का परिचालन करती है जहां किराना, दफ्तर, होटल, रेस्त्रां और केटरर के साथ ही आर्मी और पैरामिलिट्री संगठन भी थोक में परचून का सामान, पर्सनल केयर व अन्य जरूरी वस्तुएं खरीदते हैं। बीते दो महीनों से आगरा का बैस्ट प्राइस स्टोर ईकाॅमर्स चैनल व डिलिवरी माॅडल के जरिए समाज की जरूरतों की पूर्ति करता आ रहा है। लाॅकडाउन के दौरान इस स्टोर ने रोजाना सैंकड़ों आॅनलाइन आॅर्डर डिलिवर किए। अब, शहर में स्थित दो बैस्ट प्राइस स्टोर ग्राहकों का स्वागत के लिए तैयार है।
वालमार्ट इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ’’स्टोर में काम करने वाले ऐसोसिएट्स और यहां आने वाले ग्राहकों के लिए बैस्ट प्राइस ने पर्याप्त सुरक्षा उपाय किए हैं। बैस्ट प्राइस स्टोर्स के फ्लोर्स को पीली रेखाओं एवं चैकोरों से चिन्हित किया गया है ताकि हर सदस्य को एक दूसरे से सुरक्षित फासला बनाए रखने के लिए पर्याप्त स्थान मिले। वालमार्ट इंडिया ने सभी ऐसोसिएट्स को मास्क और दस्ताने दिए हैं तथा स्टोर के प्रवेशद्वार पर हैंड वाॅशिंग स्टेशन तैनात किए हैं, इसके अलावा हर स्टोर में जगह-जगह पर कई हैंड सैनिटाइजर स्टेशन रखे गए हैं। स्टोर में काॅन्टेक्टलैस थर्मोमीटर भी हैं ताकि आगंतुकों के शारीरिक तापमान की जांच की जा सके। हमारे स्टोर में जिन सतहों को सबसे ज्यादा स्पर्श किया जाता है उन्हें नियमित रूप से सैनिटाइज और डिसइनफेक्टेंट से स्वच्छ किया जाता है।’’विशेष आॅर्डर द्वारा हमारे ग्राहक स्टोर से बड़ी तादाद में डिसइनफेक्टेंट व सैनिटाइजर तथा एन95 मास्क व अन्य पीपीई आइटम भी खरीद पाएंगे।
बैस्ट प्राइस कूलिंग फैन और एयरकंडीशनर भी बेच रहा है तथा ये आइटम सदस्यों तक डिलिवर भी किए जा सकते हैं,’’ प्रवक्ता ने बताया। वालमार्ट इंडिया आगरा के ग्राहकों को प्रोत्साहित करती है कि बैस्ट प्राइस वैबसाइट और मोबाइल ऐप का उपयोग करें जिससे कुछ ही दिनों के भीतर उन तक सामान पहुंचा दिया जाएगा। कंपनी ने अतिरिक्त डिलिवरी पार्टनरों को भी अपने साथ जोड़ा है ताकि बढ़े हुए आॅनलाइन आॅर्डरों की पूर्ति की जा सके। हमारी डिलिवरी टीम पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट जैसे मास्क, हैंड सैनिटाइजर और दस्तानों से लैस है तथा लोडिंग से पहले डिलिवरी वाहनों को डिसइनफेक्ट किया जाता है।