Fri. Nov 22nd, 2024

बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चेन्नई ने सस्टेनेबल मैनुफैक्चरिंग में नए मापदंड स्थापित किए

ग्रुप प्लांट चेन्नई में सस्टेनेबिलिटी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अनेक अभियानों में से बीएमडब्ल्यू ग्रुप चेन्नई ग्रीन एवं सस्टेने बल भविष्य की ओर सक्रियता से कदम बढ़ा रहा है। यद्यपि समर्पित प्रयासों द्वारा काफी ज्यादा बचत की जा चुकी हैए लेकिन यह संयंत्र इस साल के अंत तक 100% ग्रीन बिजली में परिवर्तित होने के लिए प्रतिबद्ध है और इसने जल के संरक्षण एवं ट्री प्लांटेशन ध् बायो डाईवर्सिटी के लिए नए अभियान लाॅन्च किए हैं।

श्री थाॅमसदोसे मैनेजिंग डायरेक्टर बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चेन्नई ने कहा बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चेन्नई के लिए शब्द सस्टेनेबल प्रोडक्शन का मतलब हैए हमारे भविष्य में निवेश 2007 से हमारे संयंत्र ने निरंतर आधुनिक टेक्नाॅलाॅजी कठोर प्रक्रियाओं एवं एफिशियंसी द्वारा नाॅन-रिन्यूएबल संसाधनों के उपभोग में कटौती की। यह प्रतिबद्धता हमारे बिज़नेस माॅडल एवं प्रोडक्शन की प्रक्रियाओं में स्पष्ट कार्यों द्वारा समन्वित है एवं इसने हमें अपने फुटप्रिंट में उल्लेखनीय कमी लाने में मदद की है। हमें चुनौतियां मालूम हैं और हम निरंतर ऊँचे लक्ष्य स्थापित करके उनका सामना करने के लिए तैयार हो रहे हैं। बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चेन्नई के लिए ग्रीन भविष्य का यह मंत्र है।

श्री दोसे ने आगे कहा बीएमडब्ल्यू प्लांट चेन्नई में एक मजबूत संस्कृति सस्टेनेबिलिटी को आगे बढ़ाती है। संसाधनों का सम्मान करना बीएमडब्ल्यू के मूल्यों का अंग है और हम हर दिन इसी सिद्धांत के साथ जीते हैं। मैनेजमेंट पूरे इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं फैसिलिटीज़ में सस्टेनेबल इनोवेशन प्रस्तुत करने के कदम उठा रहा हैए एसोसिएट् सप्रो-संरक्षण दृष्टिकोण को प्रमोट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जिससे हमारे दैनिक कार्य में काफी बदलाव हो रहा है।’’

बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चेन्नई अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए निरंतर रिन्यूएबल एनर्जी का उपयोग बढ़ाने पर केंद्रित है। पिछले कुछ सालों मेंए इसने लगातार पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों को सतत विकल्पों से प्रतिस्थापित किया है। वर्तमान में प्लांट अपनी 40% बिजली की जरूरत को 1350KW सोलर फोटो वोल्टे क सिस्टम से पूरा करता है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट चेन्नई 2020 के अंत तक 100% ग्रीन इलेक्ट्रि सिटी प्लांट बनने के लिए काम कर रहा है। विभिन्न सरल एवं स्मार्ट उपाए प्रस्तुत करके प्लांट ने अपने बिजली के उपभोग में और कमी कर दी है। एलईडी लाईट सस्थापित करके लाईट के उपयोग में 50% तक की बचत की गई। इसके अलावा ताजा हवा वाले पंखों को एनर्जी एफिशियंट हाई.वाॅल्यूम लो.स्पीड पंखों से बदला गयाए जिससे वैंटिलेशन सिस्टम में 30% बिजली की बचत हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *