Fri. Nov 1st, 2024

BCCI ने 6 महीनों में दूसरी बार रद किया जिम्बाब्वे दौरा, कोच ने दी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम के जिम्बाब्वे दौरे को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से स्थगित करने का फैसला लिया है। शुक्रवार को बोर्ड की तरफ से इस बात की घोषणा की गई अगस्त में भारतीय टीम का होने वाले जिम्बाब्वे दौरा कोविड19 की खतरे को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। पिछले छह महीने में यह दूसरा मौका है जब जिम्बाब्वे के साथ खेली जाने वाली सीरीज को टाला या है।

बीसीसीसीआई ने पिछले दो दिन में भारतीय टीम के दो विदेशी दौरे को स्थगित कर दिया है। गुरुवार को टीम इंडिया के श्रीलंका और शुक्रवार को जिम्बाब्वे दौरे को रद करने का फैसला लिया गया। टीम इंडिया के मैनेजर रह चुके लालचंद राजपूत इस वक्त जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के कोच की भूमिका निभा रहे हैं। राजपूत ने दौरे को रद होने के बाद अपना प्रतिक्रिया दी है।

राजपूत ने इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि भारतीय टीम का मुकाबला करने के लिए उनकी टीम तैयार थी। विराट कोहली की टीम के साथ उनके खिलाड़ियों को खेलकर काफी कुछ सीखने को मिलता और वो कड़ी टक्कर देते। टाइम्स ऑफ इंडिया से राजपूत ने टीम की तैयारियों पर बात की और इसे उनकी युवा टीम के लिए बड़ा मौका गंवाने जैसा बताया।

उन्होंने कहा, यह बहुत ही दुखत और दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह दौरा रद हो गया। इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी टीम भारत के साथ खेलना पसंद करती है। मेरी टीम के खिलाड़ी भी विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने की चुनौती को पसंद करते। उम्मीद करता हूं कि तीसरी बार में हम भाग्यशाली होंगे।

6 महीने में दूसरी बार दौरा रद

यह पिछले 6 महीने में दूसरा मौका है जब भारत और जिम्बाब्वे सीरीज को रद किया गया है। इससे पहले जनवरी में भारतीय टीम को 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए दौरा करना था लेकिन आईसीसी द्वारा जिम्बाब्वे की टीम पर लगाए प्रतिबंध की वजह से इसे रद करना पड़ा। अब कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की वजह से बीसीसीआई ने यह दौरा रद करने का फैसला लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *