Thu. Nov 21st, 2024

कोरोना वायरस की वजह से दो महीने के लिए टली ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी, एंट्री के लिए बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन की तारीख

कोरोनावायरस महामारी के चलते 93वें एकेडमी अवार्ड यानी ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी को दो महीने के लिए टाल दिया गया है. ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी अगले साल 28 फरवरी को होनी थी, लेकिन अब यह 25 अप्रैल 2021 को होगी. इसके आयोजकों ने इसमें भाग लेने के लिए एंट्री डेट को भी आगे बढ़ा दिया है. पहले इसमें भाग लेने के लिए पंजीकरण की तारीख 31 दिसंबर 2020 थी, जिसे अब 28 फरवरी 2021 कर दिया गया है.

कहा जा रहा है कि एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज इस ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी को वर्चुअल स्पेस पर करवाने का विचार कर रहा है. हालांकि इसके बारे में अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है. एकेडमी के अध्यक्ष डेविड रूबन और सीईओ डॉन हडसन ने कहा कि एक शतक से भी ज्यादा वक्त से कठिन परिस्थितियों में फिल्में हमें सहज, प्रेरित और मंनोरंजन कर रही हैं.

15 मार्च को होंगे नॉमिनेशन

डॉन हडसन ने कहा,’इस साल इसे टालने का फैसला किया गया है. हमें उम्मीद है कि इसकी पंजीकरण का वक्त और अवार्ड की तारीख बढ़ने से फिल्ममेकर्स को फायदा होगा. मेकर्स को किसी ऐसी चीड़ का खामियाजा न भुगतना पड़े जो उनके नियंत्रण में न हो.’ उन्होंने बताया कि नॉमिनेशन की घोषणा 15 मार्च 2021 को होगी. इसके साथ ही इसके नियमों में भी बदलाव किया गया है.

पहले भी स्थगित हो चुकी है अवार्ड सेरेमनी

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी को तीन बार टाला गया है. साल 1938 में लॉस एंजिल्स में बाढ़ की वजह से, साल 1968 में डॉ. मार्टिन लुथर किंग की हत्या के बाद, और साल 1981 में राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की हत्या की कोशिश की वजह से इस अवार्ड सेरेमनी को टाला जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *