सुशांत सुसाइड केस / मैनेजर से तकरीबन 8 घंटे हुई पूछताछ, पिता से सुशांत ने कहा था-सब ठीक कर दूंगा; बॉलीवुड के कई बड़े नामों पर केस के लिए कोर्ट में अर्जी
मुंबई.अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में गृहमंत्री अनिल देशमुख के निर्देश पर गठित विशेष टीम संभवतः एक-दो दिन में बॉलीवुड के कुछ बड़े नामों से पूछताछ कर सकती हैं। इनमें कुछ प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन हाउस के लोग भी शामिल हैं। इस बीच मुज्जफरपुर कोर्ट में इस मामले को लेकर बॉलीवुड से जुड़े कई बड़े नामों पर अभिनेता को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने की अर्जी लगाई है।
पिता से कहा था-आप चिंता मत कीजिए मैं सब ठीक कर दूंगा
इससे पहले मंगलवार को सुशांत के पिता के.के सिंह का बयान पुलिस द्वारा दर्ज किया गया। सूत्रों के मुताबिक, इसमें उन्होंने सुशांत के प्रोफेशनल कारणों से परेशान रहने की बात को स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि बेटे को तनाव में देखते हुए जब मैंने यह कहा कि मैं कुछ दिन के लिए तुम्हारे साथ रहने आ जाता हूं, तब सुशांत ने मना कर दिया था। सुशांत ने अपने पिता से कहा था कि आप चिंता ना करें, मैं सब कुछ ठीक कर लूंगा।’
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही शेखर कपूर और कंगना रनौत समेत तमाम सेलेब्स ने इस पर सवाल उठाया था और बॉलीवुड में नेपोटिज्म और राइवलरी की बात कही थी। यह भी दावा किया जा रहा था कि इंडस्ट्री में खेमेबाजी के चलते सुशांत सिंह राजपूत परेशान थे।
करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान पर केस के लिए अदालत में याचिका
बुधवार को बिहार के मुज्जफरपुर के वकील सुधीर कुमार ओझा ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के मामले में करण जौहर, सलमान खान समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है। याचिका में सुधीर ने करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान और एकता कपूर समेत आठ लोगों का नाम लिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इन आरोपियों ने सुशांत सिंह को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। सुधीर ने आरोप लगाया कि सुशांत को करीब सात फिल्म से निकाला गया और उनकी कुछ फिल्मों को रिलीज नहीं होने दिया गया। इन सभी बातों के चलते सुशांत ने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया। सुधीर ने सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत केस दर्ज कराने की गुहार कोर्ट से लगाई है।
सुशांत के मैनेजर से 8 घंटे तक हुई पूछताछ
इससे पहले मंगलवार को तकरीबन 8 घंटे की पूछताछ के बाद सुशांत सिंह राजपूत के क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पठानी बुधवार रात डेढ़ बजे के करीब बांद्रा पुलिस स्टेशन से बाहर निकले। पूछताछ और दर्ज किए गए बयान को लेकर पूछे सवाल पर सिद्धार्थ ने कुछ भी नहीं बोला। वे एक बाइक पर बैठकर वहां से रवाना हो गए। सूत्रों के हिसाब से क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पीठानी ने अपने बयान में कहा है कि वो अक्टूबर 2019 से जनवरी 2020 तक के बीच मे साथ में नही थे।
बहनों से अकसर बॉलीवुड के नेपोटीजम पर चर्चा करते थे
सूत्रों के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के मामले में उनकी दो बहनों के पुलिस को दिए गए बयान में बॉलीवुड में जारी नेपोटीजम को लेकर सुशांत सिंह राजपूत की परेशानियों का जिक्र किया गया है। उनकी दो बहनों ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले कुछ समय से परेशान थे और डिप्रेशन में आने के बाद जब भी वो अपनी बहनों को फोन करते थे, तो बॉलीवुड में उनके साथ हो रहे सौतेले व्यवहार की बात करते हुए अपना फ्रस्ट्रेशन निकालते थे।
हालांकि, जब पुलिस ने उनसे पूछा कि वो बॉलीवुड के किसी स्पेसिफिक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत करना चाहते है, तो उनकी दोनों बहनों ने कहा कि सुशांत ने किसी स्पेसिफिक व्यक्ति के खिलाफ कभी नही कहा, बल्कि बॉलीवुड में चारों तरफ से हो रहे बॉयकॉट और परेशानियों का जिक्र ही किया।
आज दर्ज हो रहा है मुकेश छाबड़ा का बयान
सुशांत जनवरी से अपने एक प्रोजेक्ट को शुरू करने की तैयारी में थे। उनके घर से बरामद दस्तावेज़ में ‘जिनियसेस एंड ड्राप आउट’ नाम की एक स्क्रीप्ट भी मिली है, जिसे ‘ड्रीम 150’ भी कहा जा रहा है। मामले में आज कॉस्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का बयान दर्ज किया जा रहा है।
14 जून को हुआ निधन
सुशांत ने 14 जून की सुबह अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 34 साल के सुशांत पिछले कुछ समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। उनका अंतिम संस्कार 15 जून को मुंबई में किया गया था। सुशांत आखिरी बार फिल्म ड्राइव में नजर आए थे जो कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।