नोएडा: कोरोनावायरस का असर / इस बार डिजिटल मंच पर मनेगा विश्व योग दिवस, कोविड संक्रमण के चलते नहीं होंगे सार्वजनिक कार्यक्रम
नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और आयुष मंत्रालय ने इस साल विश्व योग दिवस को डिजिटल मंच पर मनाने का निर्णय लिया है। इस वर्ष की थीम होगी “योग-एट होम, योग विद फैमिली”। एक जगह लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे। आयुष मंत्रालय के मुताबिक 21 जून को सुबह 7 बजे लोग डिजिटल प्लेटफार्म पर योग दिवस के समारोह में शामिल हो सकेंगे। सभी लोगों से अपील की गई है कि वह घर पर ही योग करें।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (उप्र) के मिशन निदेशक विजय विश्वास पंत ने इस सम्बंध में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, जिला स्वास्थ्य समितियों के अध्यक्षों को पत्र भेज कर 21 जून को घर पर ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किए जाने के सम्बंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं। पत्र में अपर सचिव एवं मिशन निदेशक (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं केन्द्रीय परिवार कल्याण मंत्रालय) वंदना गुरनानी के पत्र के हवाले से कहा गया है कि कोविड संक्रमण के चलते वर्तमान में किसी भी प्रकार का सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाना है। इसलिए इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से आयोजित किया जाएगा।