Fri. Nov 22nd, 2024

अनलॉक 2.0 की तैयारी / राजस्थान से चलेंगी 48 ट्रेनें, 32 ट्रेनें जयपुर से होकर गुजरेंगी, किसी भी ट्रेन में नहीं होगा अनरिजर्व कोच

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य सरकारों से अनलॉक 2.0 की तैयारी के संकेत देने के बाद रेलवे ने भी कमर कस ली है। रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू करने के लिए मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की लिस्ट तैयार कर ली है। हालांकि, इन सभी ट्रेनों को फिलहाल स्पेशल नंबर से ही संचालित किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे (राजस्थान का 90 फीसदी क्षेत्रफल) के जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडलों से कुल 48 ट्रेन चलाई जाएंगी। इनमें 32 ट्रेनें जयपुर से होकर गुजरेंगी। इन ट्रेनों में से अधिकांश ट्रेन वीकली ही संचालित की जाएंगी जबकि लॉकडाउन से पहले ये ट्रेनें रोजाना संचालित होती थीं।

जहां टिकट बिकेगा, वहीं ट्रेन रुकेगी
रेलवे बोर्ड अब देशभर में चलने वाली ट्रेनों के सर्विस हॉल्ट (जहां टिकट बिक्री नहीं होती) को पूरी तरह से बंद कर देगा। अब ट्रेनों को कॉमर्शियल हॉल्ट (जहां उस ट्रेन की टिकट बिक्री होगी) के साथ ही रोका जाएगा। हालांकि सर्विस हॉल्ट खत्म करने की कवायद रेलवे ने काफी समय पहले से शुरू कर दी है।

किसी भी ट्रेन में नहीं होगा अनरिजर्व कोच
रेलवे द्वारा जिन 48 ट्रेनों को जुलाई से शुरू करने की तैयारी की गई है, उनमें जनरल कोच तो होंगे, लेकिन उनमें भी रिजर्वेशन कराकर ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। यानी किसी भी ट्रेन में अनरिजर्व टिकट पर यात्रा नहीं की जा सकेगी।

जयपुर से अधिकांश ट्रेनें दोपहर बाद
जयपुर से संचालित होने वाली सभी 32 ट्रेनों में अधिकांश ट्रेनें दोपहर में संचालित होंगी। सबसे पहले दोपहर में अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस का संचालन होगा। इसके बाद लगातार एक के बाद एक ट्रेनें जयपुर से गुजरेंगी।

ये ट्रेन होंगी जयपुर से संचालित

ट्रेन नंबर कहां से कहां तक संचालन के दिन
02987 सियालदाह – अजमेर मंगल, गुरु, शनि
02988 अजमेर – सियालदाह सोम, बुध, रवि
09609 उदयपुर – हरिद्वार सोम, गुरु, शनि
09610 हरिद्वार – उदयपुर मंगल, शुक्र, रवि
02413 अजमेर – जम्मूतवी मंगल, बुध, शुक्र
02414/ जम्मूतवी-अजमेर सोम, गुरु, शनि
09601/ उदयपुर-न्यूजलपाईगुड़ी शनिवार
09602/ न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर सोमवार
02316/ उदयपुर-कोलकाता सोमवार
02315/ कोलकाता-उदयपुर गुरुवार
09715/ जयपुर-लखनऊ मंगल, शुक्र
09716/ लखनऊ-जयपुर बुध, शनि
09717/ जयपुर-दौलतपुर चौक बुध, शनि
09718/ दौलतपुर चौक-जयपुर गुरु, रवि
02968/ जयपुर -चेन्नई शुक्र, रवि
02967/ चेन्नई – जयपुर मंगल, रवि
02981/ कोटा-गंगानगर सोम, मंगल, शुक्र, शनि
02982/ गंगानगर – कोटा सोम, गुरु, शुक्र, रवि
02997/ झालावाड़ – जयपुर-गंगानगर बुध, गुरु, रवि
02998/ गंगानगर-जयपुर-झालावाड़ मंगल, बुध, शनि
09708/ गंगानगर – बांद्रा टर्मिनस (अरावली) बुध, शुक्र, रवि
09707/ बांद्रा टर्मिनस – गंगानगर मंगल, शुक्र, रवि
04659/ दिल्ली-जयपुर-जैसलमेर रोजाना
04660/ जैसलमेर-जयपुर-दिल्ली रोजाना
04661/ दिल्ली – जयपुर – बाड़मेर रोजाना
04662/ बाड़मेर – जयपुर – दिल्ली रोजाना
02466/ जोधपुर – इंदौर (रणथंभौर) रोजाना
02465/ इंदौर – जोधपुर रोजाना
04854-64-66/ जोधपुर – वाराणसी (मरुधर) रोजाना
04853-63-65/ वाराणसी-जोधपुर रोजाना
02462/ जोधपुर-जयपुर-दिल्ली (मंडोर) रोजाना
02461/ दिल्ली-जयपुर-जोधपुर रोजाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *