Fri. Nov 1st, 2024

मध्य प्रदेश में मानसून / भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश पूर्वी जिलों में मानसून मेहरबान, रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी

भोपाल. राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश पूर्वी जिलों में मानसून मेहरबान हो गया है। यहां बीती रात से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश और गुजरात में ऊपरी हवाओं का चक्रवात और एक ‘ट्रफ लाइन’ के गुजरने के अलावा बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है। इससे ऐसी संभावना है कि अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून फिर से जोर पकड़ेगा। 25 जून तक इसके पूरे प्रदेश में छा जाने की संभावना है।

राजधानी भोपाल में सोमवार देर रात से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। रात में करीब 32 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। कई इलाकों में बिजली गुल रही। मंगलवार सुबह भी हल्की बूंदाबादी के बीच 9 बजे 10 बजे के बीच पूरे शहर में बारिश होती रही। भोपाल के लिए बारिश के लिहाज से जून का महीना सबसे अच्छा साबित हुआ है। एक जून से 22 जून तक की स्थिति में भोपाल में कुल 13.42 इंच बारिश हो चुकी है, जो प्रदेशभर में सबसे ज्यादा है। जून महीने की सालाना औसत बारिश 2.75 इंच (70.1 मिलीमीटर) है, इसकी तुलना में लगभग पांच गुना ज्यादा पानी गिर चुका है। अभी जून माह के आठ दिन बाकी हैं और मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले दिनों में भोपाल में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में भोपाल 5.4, जबलपुर 14.9, छिंजवाड़ा 13.4, होशंगाबाद 6.2, पचमढ़ी 9.2, बैतूल 1.2, सतना 12.8, रीवा  14.4, सीधी 30.6, सागर 1.8, रायसेन 13.8, उज्जैन 31.0, रतलाम 3.0, खरगोन 21.6, नरसिंहपुर 27.0, सिवनी 28.4, मरिया 39.9, मंडला में 8.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

अशोकनगर में मानसून के पहले 22 दिन में 9.95 सेमी बारिश

जिले में अभी तक मानसून की आमद दर्ज नहीं हुई है। लेकिन जून माह में प्री-मानसूनी बारिश सामान्य की तुलना में 11.28 फीसदी हो चुकी है। रविवार की रात को भी अंचल में छिटपुट बारिश हुई। हालाकि प्रीमानसून के चलते तापमान में गिरावट जारी है। सोमवार को भी अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। जिले में 1 से 22 जून तक 9.95 सेमी बारिश हो चुकी है। जो पिछले साल की तुलना में 6.75 सेमी अधिक है। जिले में सामान्य बारिश का कोटा 88.2 सेमी है जिसकी तुलना में अभी तक 11.8 फीसदी बारिश हो चुकी है। भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक अशोकनगर में अब तक 12.3, चंदेरी में 7.9, ईसागढ़ में 10.4 और मुंगावली में 9.2 सेमी बारिश हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *