उपलब्धि / आईआईटी रोपड़ ने ‘टाइम्स यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020’ में सर्वश्रेष्ठ नौजवान संस्थानों में प्राप्त किया 62वां स्थान
रोपड़. आईआईटी रोपड़ ने 24 जून 2020 को यूके में घोषित किए गए ‘टाइम्स हायर एजुकेशन यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020’ में पहले 70 सर्वश्रेष्ठ नौजवान संस्थानों में 62वां स्थान प्राप्त किया है।
आईआईटी रोपड़ की इस सफलता के पीछे इसका अत्याधुनिक शोध बुनियादी ढांचा, जोकि विश्व स्तरीय शोध का समर्थन करने के लिए समर्पित है।
संस्थान के अत्याधुनिक उपकरण और उच्च योग्यता प्राप्त संकाय सदस्य आदि हैं। संस्था के निर्देशक प्रो. सरित कुमार दास ने कहा कि उन्हें खुशी है कि आईआईटी रोपड़ जोकि सिर्फ 12 वर्ष पुराना विद्यार्थी संस्थान है, अपनी विश्वव्यापी प्रतियोगिता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हो गया है।
उन्होंने कहा कि यह रैंकिंग महत्वपूर्ण है क्योंकि आईआईटी रोपड़ का दृष्टिकोण इस शताब्दी में पैदा हुए प्रोद्योगिकी संस्थानों में से उभर कर एक मिसाल कायम करना है।
उन्होंने कहा कि आईआईटी ने कई प्रभावशाली रणनीतिक पहलकदमियों की शुरुआत की है जिसमें सीड फंडिंग शामिल हैं। उच्च प्रभावशाली शोध की सुविधा और उत्तमता केंद्र स्थापित करना, जो अलग-अलग विषयों और करियर विकास प्रोग्रामों में नए शोध समूहों को विकसित करने में सहायता करते हैं।
इसी दौरान आईआईटी रोपड़ ने ओवरआॅल टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग साथ-साथ एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में 47वें रैंक के साथ बढ़त हासिल की है।
उन्होंने कहा कि हमने एनआईआरएफ राष्ट्रीय रैंकिंग में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान के रूप में अपनी स्थिति में भी सुधार किया है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में आईआईटी रोपड़ रैंकिंग की इस सीढ़ी में ओर विशेष स्थान प्राप्त करेगा।