Fri. Nov 22nd, 2024

राजस्थान / गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को श्रृद्धांजलि देने कांग्रेस मनाएगी ‘शहीदों को सलाम दिवस’, ऑनलाइन भी चलाया जाएगा अभियान

जयपुर. शुक्रवार को राजस्थान में कांग्रेस द्वारा ‘शहीदों को सलाम दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। जिसकी जानकाारी राजस्थान कांग्रेस प्रेसिडेंट सचिन पायलट ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में जिला एंव बलॉक स्थल पर शहीदों को सलाम दिवस मनाया जाएगा। जिसके लिए सभी कांग्रेसजन अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित शहीद स्मारक या महात्मा गांधी की प्रतिमा या स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित स्थल पर पहुंचेंगे।

सचिन पायलट ने कहा कि लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हुए देश के वीर सैनिकों को श्रृद्धांजलि स्वरूप प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कल 26 जून, 2020 को प्रदेशभर में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर ‘शहीदों को सलाम दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। इसी क्रम में प्रात: 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक कांग्रेसजन अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित शहीद स्मारक या महात्मा गांधी की प्रतिमा या स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित स्थल पर बैठकर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे।

इन कार्यक्रमों के दौरान कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्णत: पालना की जाए। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से भी ‘ स्पीक अप फॉर आर मार्टियर्स’ ऑनलाइन अभियान चलाया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *