Fri. Nov 1st, 2024

मध्यप्रदेश में बारिश / भोपाल में दो दिन बाद 34.4 मिमी पानी गिरा, आज रात तक फिर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना

भोपाल. दिन की भर की उमस और गर्मी के बाद गुरुवार शाम को भोपाल में एक बार फिर जमकर पानी गिरा। दो दिन बाद हुई दो घंटे की बारिश से भोपाल शहर को तरबतर कर दिया। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने बताया- बीते चौबीस घंटे में भोपाल शहर में 34.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि बैरागढ़ में सिर्फ 0.4 मिमी पानी ही गिरा। इसके कारण शहर की निचले इलाकों के साथ ही मुख्य सड़कों पर भी पानी भर गया

भोपाल के बाणगंगा चौराहा से पॉलिटेक्निक को जाने वाली मुख्य सड़क पर पानी भर गया। लोगों को यहां से निकलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

इधर, शुक्रवार सुबह तक प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ती रहीं। मौसम विभाग ने आने वाले चौबीस घंटे में प्रदेश भर में इसी तरह गरज चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश और कुद इलाकों में बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

भोपाल के बाणगंगा चौराहा से पॉलिटेक्निक के बीच बारिश का पानी भरने से दो पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। पानी साइलेंसर में भरने से गाड़ियां भी खराब हो गईं। 

बारिश के बाद भी भोपाल में रात का तापमान सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा
दिन भर की गर्मी और उमस के कारण दिन का तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। गुरुवार शाम को बादल छाने के बाद बारिश शुरू हो गई। करीब दो घंटे तक शहर में जमकर पानी गिरा। हालांकि, इसके बाद भी रात का तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 26 डिग्री सेल्सियस रहा। बुधवार रात यह 24.9 डिग्री सेल्सियस था।

भोपाल में दिनभर की उमस के बाद शाम को अचानक बारिश होने के कारण लोगों को पानी से बचने का मौका ही नहीं मिला। यह तस्वीर रोशनपुरा चौराहा के पास की हैl 

इन इलाकों में अगले चौबीस घंटों में भारी बारिश की चेतावनी  
अगले चौबीस घंटे में सागर, उज्जैन और बैतूल के ऊपरी हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। यहां पर 50 मिमी तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम दो से तीन दिन इसी तरह रहेगा। उसके बाद मानसून से तेज बारिश की संभावना है। मानसून के पूर्व की तरफ बढ़ने के कारण ट्रप लाइन ऊपर चल रही है। इसी के कारण बारिश कम हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *