कट सकता है बिजली कनेक्शन / लॉकडाउन में बिल नहीं भरा तो अब 2% पेनल्टी के साथ जमा करना होगा, लेट चार्ज भी लगेगा
जयपुर. काेराेना काे लेकर किए गए लाॅकडाउन के दौरान बिजली बिल जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं को अब चार महीने का बिजली बिल एक साथ भरना हाेगा। अगर 30 जून तक बिल जमा नहीं करवाया तो पूरे चार महीने की बिलिंग राशि पर अब 2 फीसदी पेनल्टी भी देगी होगी। बकाया राशि जमा नहीं हाेने पर जुलाई के दूसरे सप्ताह से बिजली कनेक्शन काटना शुरू कर दिया जाएगा।
जयपुर, जोधपुर व अजमेर डिस्कॉम के प्रबंधन ने सभी इंजीनियरों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश में किसानों और 150 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने वाले घरेलू और अघरेलू व औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को विलंब शुल्क भी भरना होगा। जयपुर डिस्कॉम के डायरेक्टर फाइनेंस एके जोशी का कहना है कि 30 जून तक बिल स्थगित थे। अब इसे आगे नहीं बढ़ाया है। अब रूटीन बिलिंग होगी।