मंत्रिमंडल विस्तार पर बाेले पटवारी / मप्र में जयचंदों को ज्यादा अवसर दिया जा रहा, ये किसी के नहीं हैं, रुपए मिले तो शिवराज जी आपको भी छोड़कर चले जाएंगे
इंदौर. इंदौर को ओर प्रतिनिधि मिलना चाहिए, यह सरकार अतिक्रमण की है, यह सरकार खरीद कर बनाई गयी है। जब सरकार बना ही ली है तो इंदौर का और महत्व बढ़े। पहले की तरह ही तीन मंत्री इंदौर को मिलें। मप्र में जयचंदों को ज्यादा अवसर दिया जा रहा है, इससे मर्यादा रहित राजनीति करने का भाव खत्म हो जाएगा। ऐसे लोगों को सबक सिखाना चाहिए, जो इधर से चुनाव जीतते हैं, खरीदते, बिकते हैं और उधर चले जाते हैं। इन्होंने दल बदला तो इन्हें सजा मिलनी चाहिए। मैं शिवराज जी से कहना चाहूंगा कि अपनी पार्टी के वफादार लोगों को मौका दीजिए। इनका भरोसा नहीं है, ये कब कहां चले जाएं। हमें 40 साल बाद छोड़कर चले गए, आपको भी छोड़ देंगे। यह बात पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर प्रतिक्रिया देते हुए की।
उन्होंने कहा कि मप्र के हित में यही है कि योग्य और और वफादार लाेगों को मौका दिया जाए, जिन्होंने पार्टी के लिए समर्पण भाव से काम किया है। बिकाऊ लोग तो भ्रष्टाचार ही करेंगे। जब पैसे लेकर ये बिक गए तो मंत्री बनने के बाद क्या रुपए नहीं लेंगे, इसकी क्या गारंटी है। जयचंद , बिकाऊलाल, विभीषण ये कभी किसी के नहीं हो सकते। भाजपा क्योंकि दबाव में है, पीछे के रास्ते से लोकतंत्र की हत्या की है। इसलिए ये दबाव में तो रहेंगे। शिवराज जी को बड़े मन से मध्यप्रदेश के भविष्य के लिए सोचना चाहिए।
पूरी भाजपा कमलाथ का मुकाबला नहीं कर सकती
कमलनाथ को चीन का एजेंट बताने पर पटवारी ने कहा कि पलटवार कि बीजेपी हमेशा से अफवाहों की पार्टी रही है। लोगों के मन में निगेटिव बाते रखकर बीजेपी चुनाव जीतती आई है। चाइना की परिस्थितियों को देश देख रहा है, इस तरह की बाते छिपाने के लिए बीजेपी इस तरह की बातें करती है। जब कोर्ट में घसीटे जाएंगे तब वीडी शर्मा और प्रभात झा कमलनाथ से माफी मांगेंगे। कमलनाथ का सीधे से पूरी भाजपा मुकाबला नहीं कर सकती, हां पीठ में छुरा जरूर घोंप सकती है और वह घोंपा