इंफेक्शन के कारण पैर गंवाया / अफगानिस्तान के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एंडी मोल्स ने कहा- सिर्फ आधा पैर खोया, दिमाग नहीं कटा
अफगानिस्तान के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एंडी मोल्स के बाएं पैर की उंगली में इंफेक्शन के कारण पैर को घुटने के नीचे से अलग करना पड़ा। 59 वर्षीय पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर मोल्स की सर्जरी अप्रैल में केपटाउन में हुई। उन्होंने कहा, ‘सर्जन ने समझाया कि आगे क्या होगा। यह मेरे लिए नई चुनौती है। मैंने सिर्फ आधा पैर खोया है, दिमाग नहीं कटा है।’
सर्जरी के एक महीने बाद तक वे व्हीलचेयर का सहारा ले रहे थे। उन्हें कृत्रिम पैर लगाया गया है। वे अभी 100 से 400 मीटर चलते हैं। वे अभी मैनचेस्टर में हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान या उससे पहले मोल्स 10 किमी चलना चाहते हैं। उनका मकसद प्रोफेशनल क्रिकेटर्स ट्रस्ट के लिए फंड जमा करना है।
ट्रस्ट ने नए पैर के लिए करीब 9.5 लाख रुपए दिए
इसी ट्रस्ट ने उनके नए पैर के लिए करीब 9.5 लाख रुपए दिए थे। उन्होंने कहा, ‘मैं इस चुनौती का उपयोग खुद को उठाने के लिए कर रहा हूं। लेकिन उम्मीद है कि इसे अन्य लोगों के लिए प्रेरणा के रूप में भी उपयोग कर सकता हूं। ताकि वे अपने जीवन में कठिनाइयों को पार कर सकें।’ एंडी मोल्स 2014 में अफगानिस्तान टीम के साथ बतौर कोच जुड़े थे।