टाइगर स्टेट में टाइगर पर सियासत / सिंधिया के ‘टाइगर जिंदा है’ के जवाब में दिग्विजय ने कहा- शेर का चरित्र आप जानते हैं, एक जंगल में एक ही शेर रहता है
भोपाल. शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है, लेकिन विपक्ष इसके बाद भी सरकार पर तंज करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है। सिंधिया के ‘टाइगर जिंदा है’ के जवाब में अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि शेर का चरित्र आप जानते हैं, एक जंगल में एक ही शेर रहता है। असल में, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के सत्ता में आने के बाद लगातार कहते रहे थे कि ‘टाइगर अभी जिंदा है’। इसलिए दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के साथ ही शिवराज सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कि जंगल एक ही शेर रहता है।
शुक्रवार को दिग्विजय सिंह ने दो ट्वीट किए, पहले में उन्होंने कहा था कि ‘तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे। इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूं।’
100 दिन पूरे होने पर कैबिनेट विस्तार
मध्य प्रदेश में सरकार बनने के 100 दिन बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपनी कैबिनेट का विस्तार गुरुवार को किया था। इसमें 20 कैबिनेट और 8 राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई गई है। मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया की चली और शिवराज के करीबी पुराने मंत्रियों के पत्ते कट गए।
सिंधिया ने कहा था- मुझे किसी से प्रमाणपत्र नहीं चाहिए
शपथ समारोह के बाद भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘न मुझे कमलनाथ से प्रमाणपत्र चाहिए और न दिग्विजय सिंह से। प्रदेश की जनता जानती है कि 15 महीनों में इन्होंने किस तरह प्रदेश में भ्रष्टाचार से सरकार चलाई है। जनता से किए गए वादे पूरे नहीं किए। मैं दोनों से यही कहना चाहता हूं कि ‘टाइगर अभी जिन्दा है।’