Fri. Nov 22nd, 2024

वाराणसी में पुलिस के साथ अभद्रता / भाजपा के जिला पंचायत सदस्य ने बेटे संग दरोगा और सिपाहियों से की मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में शुक्रवार रात शिकायतकर्ता की सूचना पर सुंदरपुर इलाके में गए दरोगा और दो सिपाहियों के साथ शुक्रवार की रात काशी विद्यापीठ छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष विकास पटेल और उसके साथियों ने मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। आरोप है कि विकास के पिता और भाजपा के जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र पटेल भी लोगों के साथ दरोगा और सिपाहियों से दुर्व्यवहार किया है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात लंका थाना अंतर्गत सुंदरपुर इलाके में पुलिस द्वारा कोविड पेशेंट मिलने से कैंटोनमेंट जोन बनाया जा रहा था। जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र पटेल का बेटा विकास पटेल बिना मास्क लगाए घूम रहा था। पुकिसकर्मीयों ने जब घूमने की वजह पूछी तो अन्य लोगों के साथ विकास और परिजन पुलिस से ही उलझ गए। देखते ही देखते भाजपा के कई बड़े जिले के पदाधिकारियों का तांता लगना शुरू हो गया। सुंदरपुर चौकी इंचार्ज सुनील गौड़ के तहरीर पर 3 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

एसएसपी ने कहा- आरोपियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई 

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कैंटोमेन्ट जोन में बिना मास्क के कुछ लोग घूम रहे थे। मना करने पर पुकिसकर्मी को गाली गलौज करने लगे।पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दिए। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें जिला पंचायत सदस्य भी शामिल हैं। सभी पर कठोर कार्यवाही किया जाएगा।

दरअसल विकास पटेल काशी विद्यापीठ का पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भी रहा है। विकास के साथियों ने पुकिसकर्मीयों संग जो अभद्रता किया उसका वीडियो भी वायरल हो गया। जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र पटेल और भाई बिंदु पटेल को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।पुलिस पर हुए हमले की चर्चा पूरे शहर में बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *