तीन दिन बाद खत्म हुआ सस्पेंस / पूर्व सीएस डीबी गुप्ता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार बने, पहली बार किसी सेवारत आईएएस को मिला पद
जयपुर. 1983 बैच के आईएएस डीबी गुप्ता काे मुख्य सचिव पद से अचानक हटाने के बाद ब्यूराेक्रेसी में पैदा हुआ सस्पेंस आखिर तीन दिन बाद रविवार देर रात खत्म हाे गया। उन्हें अब सीएम अशाेक गहलाेत का सलाहकार बनाया गया है। प्रदेश में यह पहला माैका है, जब किसी सेवारत आईएएस काे यह पद दिया गया है। अभी तक रिटायर्ड अफसर ही इस पद पर लगाए जाते रहे हैं। तीन जिलाें में कलेक्टर भी बदले गए हैं।
बता दें कि गुरुवार आधी रात सरकार ने डीबी गुप्ता काे पद से हटाकर अचानक राजीवस्वरूप काे नया मुख्य सचिव बना दिया था। लेकिन 103 आईएएस की तबादला सूची में न ताे गुप्ता काे हटाने का उल्लेख था, न ही उन्हें किसी अन्य जगह पाेस्टिंग दी गई थी। ऐसे में सस्पेंस पैदा हाे गया कि आखिर गुप्ता हैं किस पद पर? बड़ा सवाल यह भी था कि गुप्ता काे सीएस पद से अचानक क्याें हटाया गया? ब्यूराेक्रेसी में इसे लेकर पिछले तीन दिन से अलग-अलग चर्चाएं थीं।