Tue. Apr 29th, 2025

सहमति बनी? / मध्य प्रदेश में आज विभागों का बंटवारा हो सकता है, मुख्यमंत्री ने कल कैबिनेट की बैठक बुलाई

भोपाल. मंत्रियों को विभागों का वितरण बुधवार को होने की संभावना है। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 10:30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जिसमें बजट के साथ रेवेन्यू से जुड़े कुछ विधेयकों खास तौर पर साहूकारी अधिनियम आदि को मंजूरी दी जाएगी।

माना जा रहा है कि इससे पहले ही मंत्रियों को विभाग मिल जाएंगे। दिल्ली में दो दिन केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा के बाद तकरीबन सहमति बन गई है। मंगलवार को दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि अभी थोड़ा और वर्कआउट करना है। थोड़ा समय लगेगा। इसके बाद ही विभाग बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सोच-समझकर ही सब निर्णय करना पड़ता है। कांग्रेस की लेटलतीफी के आरोपों पर उन्होंने कहा कि काम हमें करना है तो उन्हें चिंता क्यों हो रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत से दिल्ली में हुई चर्चाओं पर बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *