Mon. Nov 25th, 2024

पर्सनल फाइनेंस / वरिष्ठ नागरिक अच्छे रिटर्न के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, पीएम वय वंदना योजना या स्पेशल FD में कर सकते हैं निवेश

नई दिल्ली. अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और अपना पैसा कहीं ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपके पैसों पर अच्छा रिटर्न मिले और पैसा भी सेफ रहे तो आपके पास कई अच्छे ऑप्शन उपलब्ध हैं। इनमें प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही खास FD शामिल हैं। हम आपको इन योजनाओं के बारे में बता रहे हैं ताकि आप अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें निवेश कर सकें।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाय)  में भी निवेश कर सकते हैं। इस योजना में 31 मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकता। यह 60 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है। इस योजना का लाभ एकमुश्त राशि का भुगतान करके लिया जा सकता है। इससे पहले इसमें निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2020 थी। 7.40 फीसदी सालाना की दर से सुनिश्चित भुगतान किया जाएगा। इसे मासिक दिया जाएगा। यानी यह सालाना 7.66 फीसदी के बराबर हो जाता है। इसमें अधिकतम 15 लाख रुपए निवेश किए जा सकते हैं। 15 लाख पर आपको हर महीने 9,250 रुपए पेंशन मिलेगी।

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में भी कर सकते हैं निवेश
अगर आप जमा पर अच्छा ब्याज चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत आपको 7.4 फीसदी ब्याज की पेशकश की जाती है यानी इस स्कीम में बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज मिलता है। 60 साल या उससे अधिक आयु के बाद ये अकाउंट खोला जा सकता है। VRS लेने वाला व्यक्ति जो 55 वर्ष से अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम है वो भी इस अकाउंट को खोल सकता है। अगर आप सीनियर सिटीजन स्कीम में 15 लाख रुपए 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो सालाना 7.4 फीसदी की ब्याज दर से 5 साल बाद आपको 2,164,272 रुपए मिलेंगे। यानि आपको 664,272 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे।

SBI, HDFC और ICICI बैंक में करा सकते हैं स्पेशल एफडी

HDFC बैंक की सीनियर सिटीजंस केयर स्कीम
HDFC बैंक ने सीनियर सिटीजंस के लिए सीनियर सिटीजन केयर एफडी नाम से स्कीम शुरू की है। बैंक अनुसार वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल से अधिक और 10 साल से कम अवधि के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों को दिए जाने वाले ब्याज से 0.75 फीसदी अधिक ब्याज देगा। 5 साल तक के जमा पर वरिष्ठ नागरिकों और अन्य की तुलना में 0.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। इस स्कीम के तहत निवेश करने पर अधिकतम 6.50 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा।

SBI ने भी शुरू की नई स्कीम
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बीते दिनों सीनियर सिटिजंस के लिए एसबीआई वीकेयर नाम से नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज मिलेगा। यह स्कीम रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट के तहत शुरू की गई है। इस स्कीम में सीनियर सिटिजंस को आम एफडी से मिलने वाले ब्याज से 0.80 % ज्यादा ब्याज मिलेगा। यह स्कीम सिर्फ 30 सितंबर 2020 तक लागू रहेगी। तय अवधि में इस स्कीम में रजिस्टर कराने वाले ग्राहकों को ही फायदा मिलेगा।

ICICI बैंक की गोल्डेन इयर्स एफडी स्कीम
ICICI बैंक ने अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए गोल्डेन इयर्स एफडी नाम से एक खास फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। इस स्कीम में निवेश करने पर साधारण एफडी की तुलना में 0.80 फीसदी ब्याज ज्यादा मिलेगा। अब वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 6.55 फीसदी ब्याज मिलेगा। इस खास स्कीम का फायदा 20 मई से 30 सितंबर के बीच में ही उठाया जा सकता है। यह स्कीम 5 साल 1 दिन से 10 साल तक के लिए 2 करोड़ रुपए तक की जमा पर लागू होगी। यह स्कीम नई एफडी के साथ ही पुरानी एफडी को रीन्यू कराने पर भी लागू होगी। ICICI बैंक गोल्डेन इयर्स एफडी की है तो इस पर क्रेडिट कार्ड भी लिया जा सकता है।

कौन सा विकल्प रहेगा बेहतर?
पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) और प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) इन दोनों ही योजनाओं में करीब-करीब बराबर ब्याज दर मिल रही है। जबकि FD में करीब 6.5 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। इसलिए सीनियर सिटीजंस के लिए SCSS और PMVVY में से कोई एक चुनना बेहतर होगा। PMVVY 10 साल के लॉक-इन पीरियड के साथ आती है। वहीं SCSS में ऐसा नहीं है। दोनों ही योजनाओं में इनकम टैक्स छूट का लाभ मिलता है। इसलिए निवेशक अपनी जरूरत के अनुसार इन दोनों में से किसी एक को चुन सकते हैं। निवेशक तुलना करते समय यह भी देखें कि PMVVY में ब्याज आय का भुगतान मंथली होता है। वहीं, एससीएसएस में ब्याज आय का भुगतान 3 महीने में होता है। आप अपनी जरुरत के हिसाब से इन दोनों स्कीम्स में से चुन सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *