Fri. Nov 1st, 2024

ला लिगा में खिताबी जंग / बार्सिलोना ने एस्पनयोल को हराया, खिताब की दावेदारी मजबूत की; अब नजरें रियाल मैड्रिड की हार पर

स्पेनिश फुटबॉल लीग ‘ला लिगा’ में बुधवार रात को बार्सिलोना ने एस्पनयोल को 1-0 से हराया। इसी के साथ टीम अब खिताब की दावेदारी में दूसरे नंबर पर मजबूती से खड़ी है। पॉइंट टेबल में रियाल मैड्रिड 77 अंक के साथ टॉप पर है। बार्सिलोना एक पॉइंट ही पीछे है।

पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम चैम्पियन होगी
लीग में अब बार्सिलोना के 3 और रियाल के 4 मैच बाकी हैं। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद टॉप पर रहने वाली टीम चैम्पियन होगी। ऐसे में बार्सिलोना खिताब पर कब्जे के लिए अगले मैचों में रियाल की हार की उम्मीद कर रही है। यदि रियाल अपने दो मैच हार जाता है तो बार्सिलोना के चैम्पियन बनने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी।

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
रियाल मैड्रिड 34 23 3 8 77
बार्सिलोना 35 23 5 7 76
एटलेटिको मैड्रिड 35 16 4 15 63
सेविला 34 16 6 12 60
विलारियाल 35 17 12 6 57

मैच में दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को रेड कार्ड मिला
मैच में अकेला गोल लुइस सुआरेज ने 56वें मिनट में किया था। मैच में अंपायर ने दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को रेड कार्ड देकर मैदान से बाहर कर दिया था। यह कार्ड बार्सिलोना के अंसु फाती को 50वें और एस्पनयोल के पोल लोजानो को 53वें मिनट में मिला था।

बार्सिलोना ने सभी ऑफिशियल टूर्नामेंट में 9 हजार गोल पूरे किए
बार्सिलोना के सभी ऑफिशियल टूर्नामेंट में 9 हजार गोल पूरे हो गए हैं। पिछले मैच में विलारियल के खिलाफ अंसु फाती के 87वें मिनट में किए गोल के साथ ही बार्सिलोना ने यह उपलब्धि अपने नाम कर ली थी। इन 9 हजार गोल में से टीम के कप्तान और 6 बार के बेलेन डि ओर विनर लियोनेल मेसी ने 630 गोल किए हैं यानी 7%। बार्सिलोना की ओर से पहला ऑफिशियल गोल अप्रैल 1909 में हुआ था। रविवार रात विलारियल के घरेलू मैदान पर हुए मुकाबले में बार्सिलोना को 4-1 से जीत दर्ज की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *