Fri. Nov 1st, 2024

ताकत का दुरुपयोग / मंत्री समर्थकों के खिलाफ 3 दिन के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस, सवाल पूछने पर युवती को किया था बदनाम

इंदौर. मंत्री तुलसीराम सिलावट से सवाल पूछने वाली युवती की शिकायत पर पुलिस ने आखिरकार तीन दिन बाद गंभीरता दिखाई और सोशल मीडिया पर उसे ट्रोल करने वाले मंत्री समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। युवती ने बताया कि उसे बुधवार सुबह संयोगितागंज सीएसपी ने फोन कर बुलाया और दोपहर 12.46 बजे एफआईआर दर्ज की।

गौरतलब है कि रविवार शाम निपानिया में हुए एक कार्यक्रम में युवती ने मंत्री तुलसी सिलावट से सवाल पूछ लिया था कि अच्छी-खासी सरकार आपने गिरा दी, कैसा लगा आपको। अब फिर चुनाव होंगे। फिर जनता का पैसा बर्बाद होगा। लोगों के बीच इस सवाल से मंत्री असहज हो गए थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों ने युवती के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की थीं।

पुलिस ने भी किया था बुरा बर्ताव

युवती जब केस दर्ज कराने के लिए लसूडिया थाने पहुंची तो वहां पुलिस ने उसके साथ बुरा बर्ताव किया। फिर तीन दिन आला अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद बुधवार को मामले में केस दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *