Fri. Nov 22nd, 2024

ऑटो / BS6 इम्पीरियल 400 मोटरसाइकिल लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपए; 6 हजार रुपए में कर सकते हैं बुकिंग

नई दिल्ली. बेनेली ने अपडेटेड इम्पीरियल 400 के तौर पर अपनी पहली बीएस 6 कंप्लेंट मोटरसाइकिल लॉन्च की। मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपए है। बीएस 6 इम्पीरियल 400 पुराने मॉडल की तुलना में 20,000 रुपए अधिक महंगी है। कंपनी का कहना है कि कीमत में बढ़ोतरी नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए इंजन में किए गए बदलाव और करेंसी एक्सचेंज रेट बढ़ने के कारण हुई है। मोटरसाइकिल दो अन्य कलर ऑप्शन ब्लैक और रेड में भी उपलब्ध है, जिसके लिए 2.11 लाख रुपए खर्च करने होंगे।

इंजन में पहले की तरह ही मिलता है पावर
नई इम्पीरियल 400 मोटरसाइकिल 374 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से लैस है, जो बीएस 4 मॉडल में भी दिया गया था। खासबात यह है कि बीएस 6 में अपग्रेड होने के बावजूद इसके टॉर्क और पावर में कोई कमी नहीं आई है। अपडेटेड इंजन 6000 आरपीएम पर 21 हॉर्स पावर का पीक आउटपुट और 3500 आरपीएम पर 29 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि बीएस 4 इंजन में 5500 आरपीएम पर 21 हॉर्स पावर और 4500 आरपीएम पर 29 एनएम का टार्क मिलता था। जैसा कि देखा जा सकता है कि पीक पावर और टॉर्क पहले की तरह ही है लेकिन अब अलग-अलग आरपीएम पर जनरेट होते हैं।

डुअल-चैनल ABS क्लासिक 350 से 30 हजार रु. महंगी हुई
इम्पीरियल 400 को भारत में पहली बार अक्टूबर 2019 में 1.69 लाख रुपए कीमत के साथ पेश किया गया था। इसे मॉर्डन-क्लासिक कहा गया, जिसने कीमत के हिसाब से रॉयल एनफील्ड 350 को चुनौती दी थी। हालांकि, अब नए कीमत को देखा जाए तो इम्पीरियल 400 बेस डुअल-चैनल एबीएस से लैस क्लासिक 350 (1.67 लाख रुपए) से 30,000 रुपए ज्यादा महंगी है।

6000 रुपए में हो रही बुकिंग
बेनेली ने घोषणा की है कि बीएस 6 इम्पीरियल 400 के लिए बुकिंग 6,000 रुपए में की जा रही है। इसे ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है। मोटरसाइकिल डिलीवरी अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होगी। इसके अलावा मोटरसाइकिल पर 3 साल / अनलिमिटेड किमी वारंटी भी मुहैया कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *