Fri. Nov 1st, 2024

16 जुलाई को लॉन्च होगी कैमरा फोकस्ड वीवो X50 स्मार्टफोन सीरीज, 35 हजार से 40 हजार के बीच हो सकती है शुरुआती कीमत

नई दिल्ली. वीवो अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाइनअप वीवो X50 सीरीज 16 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने वेबसाइट और सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट टीज करने के बाद लॉन्चिंग डेट की पुष्टि की है। सीरीज में दो स्मार्टफोन X50 और X50 प्रो लॉन्च किए जाएंगे। यह फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। रिपार्ट्स के मुताबिक, सीरीज का X50 प्रो+ स्मार्टफोन सिर्फ चीन में ही एक्सक्लूसिवली बेचा जाएगा।

शाओमी, रियलमी और वनप्लस को मिलेगी चुनौती
वीवो देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाले स्मार्टफोन ब्रांड में से एक है। यह खासतौर से बजट और मिड-रेंज फोन के लिए पॉपुलर है। हालांकि अब वीवो खुद को इस प्राइस सेगमेंट तक सीमित नहीं रखना चाहता। शाओमी, वनप्लस, ओप्पो और रियलमी के फ्लैगशिप डिवाइस के लॉन्च के बाद वीवो भी इस स्पेस में एंट्री करना चाहता है, जहां उपभोक्ता नए विकल्पों की तलाश में हैं। चीन में वीवो X50 सीरीज पिछले महीने चीन में लॉन्च हो चुकी है।

वीवो X50 सीरीज: भारत में संभावित कीमत और फीचर्स
चीन में वीवो X50 की कीमत RMB 3498 (लगभग 37,600 रुपए) से शुरू होती है और उम्मीद की जा रही है कि भारत में इसे 35,000 रुपए से 40,000 रुपए के प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा।
स्मार्टफोन 6.56-इंच फुल एचडी + AMOLED डिस्प्ले से लैस है। यह डिस्प्ले 2376×1080 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट के रेजोल्यूशन सपोर्ट करता है। ऐसी संभावना है कि वीवो X50 भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन होगा। यह 8GB रैम और 128GB या 256GB के दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध

फोटोग्राफी के वीवो X50 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है साथ ही यह 32-मेगापिक्सल पंच-होल सेल्फी कैमरा से लैस है। बैक पैनल पर f/1.6 अपर्चर और OIS के साथ 48-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। इसके अलावा 13-मेगापिक्सल के टेलीफोटो लेंस, जो 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। तीसरा 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है जबकि चौथा 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है।
फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4200mAh की बैटरी शामिल है। चीन में ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शन में उपलब्ध यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड फनटच ओएस 10 पर चलता है।

वीवो  X50 प्रो वैरिएंट: स्पेसिफिकेशन और फीचर
वीवो  X50 प्रो प्रीमियम वर्जन है, जिसमें 6.56-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा लेकिन इसके दोनों तरफ घुमावदार किनारे हैं। यह भी स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट से लैस है जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी या 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसकी कीमत RMB 4298 (लगभग 46,200 रुपए) से शुरू होता है और भारत में इसकी कीमत 45,000 रुपए से 50,000 रुपए के बीच होने की उम्मीद है। इसमें एक बड़ी 4315mAh की बैटरी है, लेकिन यह भी 33W फास्ट चार्जर का ही उपयोग करता है। प्रो वैरिएंट कैमरा सेटअप के मामले में स्टैंडर्ड वैरिएंट से अलग है।

इसमें 48-मेगापिक्सल के मेन कैमरे है, लेकिन कंपनी का दावा है कि इसमें गिम्बल OIS सपोर्ट मिलेगा। इसमें 8-मेगापिक्सेल पेरिस्कोप लेंस भी है, जो OIS के लिए 5x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो X50 में 32-मेगापिक्सेल सेंसर है। वीवो X50 प्रो में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और यह एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड फनटच ओएस 10 चलाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *