तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के फैंस के लिए खुशखबरी, 22 जुलाई से दर्शकों को देखने मिलेंगे शो के नए एपिसोड्स
अनलॉक के बाद से ही देश में ज्यादातर टीवी शोज की शूटिंग 24 जून से शुरू कर दी गई है। अब चैनल्स के पास एक एपिसोड बैंक बन चुका है इसीलिए नए एपिसोड्स का प्रसारण भी 13 जुलाई से शुरू कर दिया गया है। ऐसे में देरी से शूटिंग शुरू करने के चलते ‘तारक मेहता..’ के फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ा मगर अब ये इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि 22 जुलाई से इस शो के फ्रेश एपिसोड्स दिखाए जाएंगे।
तारक मेहता के शो की कास्ट और टीम काफी बड़ी है। ऐसे में प्रोड्यूसर्स सुरक्षा को लेकर काफी चिंता में थे। इस शो की शूटिंग शुरू करने से पहले शो के चीफ डायरेक्टर मालव राजदा ने एक मॉक टेस्ट किया था जिसके सही रहने पर पूरी कास्ट को शूटिंग पर बुलाया गया। लगभग 115 दिनों बाद सभी टीम सेट पर पहुंचकर काफी खुश थी। अब चैनल ने शो के नए एपिसोड्स 22 जुलाई से ऑनएयर करने का फैसला किया है। शो के फैंस को अब फिर एक बार गोकुलधाम सोसाइटी में चहल-पहल देखने मिलेगी।
इस बात की जानकारी सबटीवी चैनल के इंस्टाग्राम पेज पर दी गई है। जेठालाल की मजेदार तस्वीर के साथ लिखा गया है, ’22 जुलाई को इंडिया मिलेगा नए हिंदूस्तान से’। गौरतलब है कि इससे पहले 13 जुलाई से ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी के’ शो के फ्रेश एपिसोड्स दिखाए जा रहे हैं। वहीं कुछ शोज के सेट पर कोरना पॉजिटिव लोग पाए जाने के बाद अभी शूटिंग दोबारा रुक गई है। बताते चलें कि ‘भाबीजी घर पर हैं’, ‘कसौटी जिंदगी के’, ‘मेरे साईं और डॉ बी आर अम्बेडकर’ के सेट संक्रमित लोग मिलने से शूटिंग रुकी है।