यूक्रेन से 101 भारतीयों को लेकर स्पेशल फ्लाइट इंदौर पहुंची, स्क्रीनिंग के बाद सभी को होटल में क्वारैंटाइन किया
इंदौर. वंदे मातरम् मिशन के तहत यूक्रेन से मंगलवार अलसुबह स्पेशल फ्लाइट इंदौर आई। इससे 101 लोग इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे। यात्रियों के उतरने के बाद मेडिकल टीम ने सभी की स्क्रीनिंग की। वहां फंसे भारतीयों को लेकर यूक्रेन से आई यह दूसरी फ्लाइट है। इससे पहले वंदे भारत मिशन के तहत एक फ्लाइट इंदौर आ चुकी है।
विशेष विमान से इंदाैर के 20 लाेग अपने घर पहुंचे। यात्रियों की स्क्रीनिंग, इमीग्रेशन के बाद चार्टर्ड बसों से एयरपोर्ट के अंदर से ही इंदौर के यात्रियों को क्वारैंटाइन के लिए होटल ले जाया गया, जबकि बाकी अन्य जिलों के यात्रियों को कार टैक्सी से उनके जिलों में भिजवाया गया। इन सभी को अपने-अपने जिलों में क्वारैंटाइन रहना होगा।
रविवार को शारजाह से 152 यात्री आए थे
शारजाह से रविवार रात को 152 यात्रियों के लेकर एक विशेष विमान इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा था। वहां फंसे भारतीयों को लेकर शारजाह से आई यह दूसरी फ्लाइट थी। इससे पहले वंदे भारत मिशन के तहत 25 जून को एक फ्लाइट इंदौर आई थी। एयरपोर्ट पर यात्रियों के उतरने के बाद एयरोब्रिज पर ही सभी की स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद इंदौर के 42 लोगों को होटल में क्वारैंटाइन किया गया।