Mon. Nov 25th, 2024

अमेरिकी चुनाव में भारतवंशी:फिल्म मेकर मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी ने डेमोक्रेटिक पार्टी से प्राइमरी जीता, अब न्यूयॉर्क स्टेट असेम्बली के लिए चुनाव लड़ेंगे

फिल्म मेकर मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर की एक कंस्टीट्युएंसी से प्राइमरी चुनाव जीत लिया। उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। अब वे न्यूयॉर्क स्टेट असेम्बली के सदस्य का चुनाव लड़ेंगे। बोर्ड ऑफ इलेक्शन्स ने अभी तक औपचारिक तौर पर नतीजों का ऐलान नहीं किया है। लेेकिन, सिटिंग असेम्बली मेंबर अरावेला सिमोटास ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर ममदानी से अपनी हार कबूल कर ली।

अगले साल जनवरी में दो भारतवंशी न्यूयॉर्क असेम्बली का चुनाव लड़ेंगे। ममदानी के साथ ही जेनिफर राजकुमार ने भी कुछ दिनों पहले ही प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की है।

सोशल वर्कर भी हैं ममदानी

28 साल के ममदानी एक रैपर और हाउसिंग काउंसलर हैं। उन्होंने रैप वीडियो नानी बनाया है। इसमें मधुर जाफरी ने एक्टिंग की है। हाउसिंग काउंसलर के तौर पर वे घर से निकाले गए लोगों की मदद करते हैं। उन्हें लेफ्ट विंग डेमोक्रेटिेक पार्टी और डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट अलायंस का समर्थन हासिल है। वे लोगों को किफायती घर दिलाने किे लिए ‘रोटी एंड रोजेज’ नाम का कैंपेन भी चलाते हैं। इसके तहत मकान मालिकों और बड़े कॉर्पोरेशन से सताए गए लोगों की मदद की जाती है।

अमेरिका में अहम होते हैं प्राइमरी चुनाव

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में प्राइमरी चुनाव अहम होते हैं। इसे प्रेसिडेंशियल इलेक्शन की पहली सीढ़ी माना जाता है। अलग-अलग राज्यों में पार्टियां प्राइमरी चुनाव के जरिए अपने उम्मीदवारों का पता लगाती हैं। इसमें आम लोग वोट करते हैं। जिसे ज्यादा वोट मिलते हैं उन्हें पार्टी चुनाव लड़ने के लिए अपना उम्मीदवार चुनती हैं। ममदानी ने जहां से प्राइमरी जीता है, वह डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *