रियलमी ने 12,999 रु. के शुरुआती मूल्य में शक्तिशाली मिडरेंजर – रियलमी 6आई के साथ अपने 6 सीरीज़ पोर्टफोलियो का विस्तार किया
दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज रियलमी 6 सीरीज़ का नया सदस्य, रियलमी 6आई प्रस्तुत किया। यह शक्तिशाली परफाॅर्मेंस के साथ सुगम अनुभव प्रदान करेगा। रियलमी 6आई में मीडियाटेक हीलियो जी90टी है, जो 12एनएम प्रोसेस द्वारा फैब्रिकेट किया गया है। इसमें 6.5 इंच का 90 हटर््ज़ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 4300एमएएच की बैटरी है तथा यह बाॅक्स में 20 वाॅट के चार्जर के साथ आता है, हालांकि यह 30 वाॅट फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करता है। रियलमी 6आई का डिज़ाईन प्रकृति की सहजता से प्रेरित है। इसका लुक काफी ट्रेंडी एवं स्टाईलिश है। यह दो कलर वैरिएंट्स – लुनार व्हाईट एवं एक्लिप्स ब्लैक में मिलेगा।
लॉन्च के अवसर पर माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं सीईओ, रियलमी इंडिया ने कहा, “हम भारत में अपने बहुमूल्य ग्राहकों को रियलमी 6 सीरीज में नई प्रस्तुति, रियलमी 6आई देकर बहुत उत्साहित हैंरियलमी 6आई के साथ हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता ज्यादा किफायती मूल्य में अत्याधुनिक विशेषताओं का अनुभव ले सकें और रियलमी 6 सीरीज के स्मार्टफोंस की विरासत जारी रहे। रियलमी 6आई एक ऑल-राउंडर स्मार्टफोन है, जो मीडियाटेक जी90टी के साथ इस सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली परफॉर्मेंस देकर यूजर्स को 90 हर्ट्ज़ के प्रो डिस्प्ले के साथ व्यूईंग का शानदार अनुभव प्रदान करेगाहमारी ‘मेड इन इंडिया’ क्षमताओं के चलते रियलमी 6आई न केवल ऑनलाईन, बल्कि रॉयल क्लब पार्टनर्स के पास ऑफलाईन भी मिलेगा।”
लेटेस्ट फ्लैगशिप, अल्ट्रा क्लियर क्वाड कैमरा सेट-अप के साथ रियलमी 6आई में 48 मेगापिक्सल का प्राईमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का 119° अल्ट्रा-वाईड-एंगल लेंस, एक मैक्रो लेंस एवं बैक में ब्लैक एंड व्हाईट पोर्टेट लेंस है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल के इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा एवं विभिन्न फंक्शंस जैसे एआई ब्यूटी मोड एवं पोर्टेट मोड के साथ यह बेहतरीन सेल्फी ले सकता है। एन्ड्रॉयड10 पर आधारित रियलमी यूआई युवा ग्राहकों की पसंद व realme एस्थेटिक्स को ध्यान में रखकर डिजाईन किया गया है। यह दो वैरिएंट्स – 4जीबी+64जीबी में 12,999 रु. में और 6जीबी+64जीबी में 14,999 रु. में उपलब्ध है
रियलमी 6आई की मुख्य विशेषताएं
मीडियाटेक हीलियो जी90टी
मीडियाटेक हीलियो जी90टी 12एनएम प्रोसेस द्वारा बनाया गया है और यह गेमिंग की शक्तिशाली व प्रभावशाली परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाईन किया गया है। इसमें दो हाई-परफॉर्मेंस कॉर्टेक्स-ए76 कोर हैं, जो 2.05गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड पर काम करती हैं तथा छ: हाई-एफिशियंसी कॉर्टेक्स-ए55 कोर 2 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड पर काम करती हैं। इनके साथ इसमें 800मेगाहर्ट्ज़ का माली-जी76जीपीयू है। लेटेस्ट सीपीयू, जीपीयू, सुपरफास्ट रैम एवं शक्तिशाली एआई का संगम यूजर्स का गेमिंग का अनुभव काफी रोचक बना देता हैगेमिंग के लिए रियलमी 6आई एक बेहतरीन स्मार्टफोन है।
30 वॉट की फ्लैश चार्ज सपोर्ट (बॉक्स के साथ 20 वॉट)
रियलमी 6आई लेटेस्ट 30 वॉट फ्लैश चार्ज टेक्नॉलॉजी को सपोर्ट करता है, जिसके द्वारा इसकी 4300 एमएएच की बैटरी 55 मिनट में पूरी चार्ज हो जाती है। इसके बॉक्स के साथ 20 वॉट का चार्जर आता है, जो इसकी बैटरी को 77 मिनट में पूरा चार्ज कर देता है। रियलमी 6आई 15 वॉट के पीडी चार्ज को भी सपोर्ट करता है। इसलिए यह बहुत उपयोगी है
90 हर्ट्ज़ का अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले
रियलमी 6आई में 90 हर्ट्ज़ के रिफ्रेश रेट तथा 120 हर्ट्ज़ के सैंपलिंग रेट के साथ 6.5 इंच का 90 हज़ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है। 90 हर्ट्ज का डिस्प्ले प्रति सेकंड 90 फ्रेम उत्पन्न कर सकता है और पारंपरिक 60 हर्ट्स के डिस्प्ले के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा रिफ्रेश रेट प्रस्तुत करता है, जिससे स्क्रीन पर हर स्वाईप के साथ सुगम व स्मूथ विज्युअल अनुभव मिलता है। डिस्प्ले 90.5 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात प्रदान करता है। इसमें 480 निट्स पीक ब्राईटनेस के साथ 2400x1080P एफएचडी+ रिज़ॉल्यूशन है, जिससे यूजर्स को सर्वश्रेष्ठ विज्युअल अनुभव मिलता है
48 मेगापिक्सल का एआई क्वाड कैमरा
रियलमी 6आई के फ्लैगशिप अल्ट्रा-क्लियर क्वाड कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का 119° अल्ट्रा-वाईड-एंगल लेंस, मैक्रो लेंस और ब्लैक एंड व्हाईट पोर्टेट लेंस है
• 48 मेगापिक्सल का प्राईमरी कैमरा : यह का सर्वाधिक आउटपुट रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है, जिससे यूजर्स को पिक्चर की हर डिटेल विस्तार से दिखाई देती है।
• 119° अल्ट्रा-वाईड-एंगल लेंस : एफ/2.3 अपर्चर एवं 8मेगापिक्सल के रिजॉल्यूशन एवं 119° फील्ड ऑफ व्यू के साथ अल्ट्रा-वाईड-एंगल लेंस द्वारा यूजर्स परफेक्ट वाईड-एंगल शॉट ले सकते हैं। वो एक क्लिक में वाईड-एंगल मोड में स्विच कर जाते हैं और यूजर्स लैंडस्केप, आर्किटेक्चर एवं बड़े समूहों की बेहतरीन इमेज ले पाते
• मैक्रो लेंस : 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा मैक्रो लेंस यूजर्स को नजदीक से पिक्चर लेने में समर्थ बनाता है और वो 4 सेमी. की शूटिंग डिस्टेंस से सूक्ष्म दुनिया की खूबसूरती भी कैप्चर कर सकते हैं।
• ब्लैक एंड व्हाईट पोर्टेट लेंस : नया कलर फिल्टर सिस्टम 2 मेगापिक्सल के पोर्टेट लेंस को विभिन्न तरह के प्रकाश को पहचानने में समर्थ बनाता है और मुख्य लेंस बेहतर प्रकाश कैप्चर कर पाता है, इमेज कॉन्ट्रैस्ट को बढ़ा पाता है, रेट्रो स्टाईल की इमेज बना पाता है तथा पोर्टेट में टैक्सचर जोड़ पाता है।
16 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा
16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा क्लियर फ्रंट कैमरा एफ2.0 अपर्चर के साथ विभिन्न तरह की सेल्फी ले सकता है एवं स्मार्ट ब्यूटी मोड, बोके इफेक्ट आदि को सपोर्ट कर सकता है। यह विभिन्न जेंडर्स, विभिन्न स्किन टाईप्स, विभिन्न फेशियल शेप्स एवं फीचर्स के लिए विकसित ब्यूटी एलगोरिद्म के साथ आता है, ताकि यूजर ऐसी बेहतरीन सेल्फी ले सकें, जिसमें प्राकृतिक नाजुक त्वचा दिखाई दे
डिज़ाईन
ऑल-न्यू रियलमी 6आई ब्राईट मूनलाईट एवं मैजिकल एक्लिप्स से प्रेरित है और यह नई ऑप्टिकल प्लेटिंग टेक्नॉलॉजी द्वारा बनाया गया है, जिससे कलर की ब्राईटनेस एवं सैचुरेशन क्रमशः 60 प्रतिशत और 50 प्रतिशत बढ़ जाते हैं तथा ब्राईट व आकर्षक विज्युअल इफेक्ट मिलता है।
0.29सेकंड का फास्ट साईड फिंगरप्रिंट स्कैनर
रियलमी 6आई में साईड फिंगरप्रिंट स्कैनर है, जो पॉवर बटन एवं फिंगरप्रिंट रिकग्निशन मॉड्यूल को समाविष्ट करता हैफिंगरप्रिंट स्कैनर की चौड़ाई को 25 प्रतिशत (3 मिमी. से 2. 4 मिमी.) घटा दिया गया है। कैपेसिटिव रिकग्निशन सिस्टम द्वारा केवल एक बार प्रेस करने से ही फोन तत्काल अनलॉक हो जाता है। यह फोन को ज्यादा सुरक्षा प्रदान करता है
मैमोरी स्टोरेज
रियलमी 6आई दो वैरिएंट्स – 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+64जीबी में आता है। इसमें 2+1 कार्ड स्लॉट हैं, जिनमें दो स्लॉट सिम के लिए एवं एक स्लॉट एसडी कार्ड (256जीबी तक एक्सपैंडेबल) के लिए है।
वाटरप्रूफ
फोन के पोर्ट सिलिकॉन प्रोटेक्शन द्वारा सील्ड होने से अच्छी तरह वॉटरप्रूफ हैं और स्प्लैशिंग को प्रभावशाली तरीके से रोकते हैं