अब ग्रामीण इलाकों के डाकघर में भी खुलवाया जा सकेगा PPF और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम सहित सभी बचत योजनाओं में खाता
अब ग्रामीण इलाकों में डाक विभाग के सभी शाखा कार्यालयों में डाकघर सभी बचत योजनाओं के लिए खाता खुलवा सकेंगे। अभी तक इन स्कीम्स के तहत अकाउंट पोस्ट ऑफिस की शहरी शाखाओं में ही खुलवाया जा सकता था। ये सुविधा मिलने के बाद ग्रामीण लोगों को शहर नहीं जाना पड़ेगा।
अब मिलेंगी सभी सुविधाएं
मंत्रालय के मुताबिक, ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्ट ऑफिस की कुल 131113 ब्रांच हैं। अभी ये ब्रांच ऑफिस चिट्ठी, स्पीड पोस्ट, पार्सल, इलेक्ट्रॉनिक मनी ट्रांसफर, रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट, रिकरिंग डिपॉजिट, टाइम डिपॉजिट और सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम्स की सुविधाएं देते हैं। लेकिन अब गांव के पोस्ट ऑफिस के जरिए भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), किसान विकास पत्र (KVP), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), मंथली इनकम स्कीम (MIS) और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) जैसी स्कीम्स में निवेश किया जा सकेगा।
पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स व उन पर मिलने वाला ब्याज
स्कीम | ब्याज दर(%) |
1-3 साल की एफडी | 5.5 |
5 साल की एफडी | 6.7 |
आरडी (5 साल) | 5.8 |
सीनियर सिटीजन स्कीम (5 साल) | 7.4 |
मंथली इनकम अकाउंट (एमआईए) | 6.6 |
राष्ट्रीय बचत पत्र (एनएससी) | 6.8 |
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) | 7.1 |
किसान विकास पत्र | 6.9 |
सुकन्या समृद्धि | 7.6 |
सेविंग्स अकाउंट | 4.0 |