Fri. Nov 22nd, 2024

एमपी बोर्ड 12वीं के परिणाम जारी, 69 प्रतिशत उम्मीदवार सफल, देखें टॉपर्स लिस्ट

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की 12वीं का रिजल्ट आज, यानी की 27 जुलाई 2020 को दोपहर 3 बजे घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही परीक्षा में शामिल लगभग साढ़े 8 लाख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो गया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट, mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर लॉगइन कर चेक कर सकते हैं।

रुक जाना नहीं योजना को प्रारम्भ

बता दें कि रुक जाना नहीं योजना को प्रारम्भ करने के साथ ही मध्य प्रदेश सरकार ने स्टूडेंट्स को ये भरोसा दिलाया है कि वे अकेले नहीं हैं। इस योजना के तहत सत्र 2019-20 की परीक्षा में 12वीं के फेल या असफल स्टूडेंट्स को दोबारा से परीक्षा देकर सफल होने का अवसर प्रदान किया जाएगा। एमपी बोर्ड 10वीं का परिणाम पहले ही घोषित हो चुका है।  वहीं, एमपी बोर्ड 12वीं का परिणाम आज जारी किया जा रहा है। मध्य प्रदेश 12वीं परीक्षा में असफल घोषित होने वाले स्टूडेंट्स फिर से परीक्षा देकर उत्तीर्ण हो सकते हैं। रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत परीक्षा देने के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन कराना होगा और साथ ही फिर से परीक्षा के लिए शुल्क का भुगतान भी करना होगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2020 है। बता दें कि नई योजना के तहत पुन: परीक्षाएं 17 अगस्त, 2020  से प्रारम्भ होंगी।

परीक्षा से पूर्व होगा प्रशिक्षण

बता दें कि रुक जाना नहीं योजना में सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण बात ये है कि स्टूडेंट्स को 17 अगस्त, 2020 से प्रारम्भ होने वाली परीक्षाओं से पूर्व परीक्षा को लेकर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रशिक्षण 6 अगस्त, 2020 से शुरू होगा और 14 अगस्त, 2020 तक संपन्न करा लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *