Fri. Nov 22nd, 2024

ENG Vs IRE: वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का एलान हुआ, स्टार खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

ENG Vs IRE: कोरोना वायरस के कहर के बीच इंग्लैंड में इस महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो चुकी है. इंग्लैंड ने अब क्रिकेट को जारी रखने के लिए एक कदम और बढ़ाया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खत्म होते ही इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की सीरीज से वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत भी होने जा रही है.

इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है. हालांकि बेयरस्टो जैसे खिलाड़ी को टेस्ट टीम से पहले ही रिलीज कर दिया गया और वह वनडे सीरीज का हिस्सा बनेंगे.

यह तीन मैचों की सीरीज साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेली जाएगी. सीरीज की शुरुआत गुरुवार से होगी और यह खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेली जाएगी. इंग्लैंड टीम की कप्तानी इयोन मोर्गन के हाथों में ही है जबकि टीम का उप-कप्तान मोइन अली को बनाया गया है. इंग्लैंड ने साथ ही तीन रिजर्व खिलाड़ियों के नाम का भी ऐलान किया है.

इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने कहा, “आयरलैंड काफी प्रतिभाशाली टीम है जिन्होंने बीते वर्षो में बताया है कि वह किसी भी टीम को हरा सकती है. हम इस रोचक सीरीज के लिए तैयार हैं.”

आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने कहा, “विश्व कप जीतने वाली टीम के सामने खेलना हमारे लिए काफी बड़ी चुनौती है, लेकिन हमने अच्छी तैयारी की है और 2020 की शुरुआत से पहले हमारी जो फॉर्म थी उसे लेकर हम आत्मविश्वास से भरे हैं.”

इंग्लैंड टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली (उप-कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, जोए डेनले, साकिब महमूद, आदिल राशिद, जेसन रॉय, रीके टॉप्ले, जेम्स विंसे और डेविड विले.

रिजर्व खिलाड़ी : रिचार्ड ग्लीसन, लुइस ग्रोगरी, लियाम लिविंग स्टोन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *