अभिनेता के फैमिली लॉयर विकास सिंह का दावा रिया चक्रवर्ती की मदद कर रही है मुंबई पुलिस, बोले- सुप्रीम कोर्ट में केस ट्रांसफर कराने की अर्जी इस बात का सबूत
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में उनके फैमिली लॉयर और सीनियर एडवोकेट विकास सिंह ने मुंबई पुलिस पर रिया चक्रवर्ती की मदद करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जो रिया चक्रवर्ती कुछ दिन पहले तक मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रही थी, अब वही रिया जांच रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई। यह इस बात की ओर इशारा करता है कि मुंबई पुलिस उनकी मदद कर रही है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में विकास सिंह ने कहा, “अगर उन्होंने (रिया ने) शीर्ष अदालत का रुख किया है तो उन्हें मामले की जांच सीबीआई से कराने की अर्जी देनी चाहिए थी। पटना में एफईआर दर्ज हो चुकी है। अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से जांच रुकवाने और केस को पटना से मुंबई शिफ्ट कराने की मांग की है। इससे ज्यादा क्या सबूत चाहिए कि मुंबई पुलिस उन्हें मदद कर रही है।”
गिरफ्तारी का खतरा देख रिया ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
पटना में अपने खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद रिया ने वकील सतीश मानशिंदे के जरिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई। इसमें उन्होंने पटना में दर्ज मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की है। रिपोर्ट्स की मानें तो रिया को ये कदम इसलिए उठाना पड़ा, क्योंकि केस को लेकर पटना पुलिस उन्हें तलाश रही है और उन पर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि बुधवार को जब पटना पुलिस रिया से पूछताछ के लिए उनके बताए पते पर पहुंची थी तो न तो वे वहां मिलीं और न ही उनका परिवार मिला।
सुशांत के पिता ने कराया है मामला दर्ज
25 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई, जिसका खुलासा तीन दिन बाद यानी 28 जुलाई को हुआ। इसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती, उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती और दो मैनेजर सौमिल चक्रवर्ती और श्रुति मोदी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। एफआईआर में मुख्य रूप से आईपीसी की छह धाराओं 341, 342, 380, 406, 420 और 306 का जिक्र किया गया है।
सुशांत के पिता के मुताबिक, उनके बेटे को डर था कि रिया उन्हें उनकी मैनेजर दिशा सलियन के सुसाइड केस में फंसा सकती हैं। क्योंकि दिशा की मौत के बाद रिया ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया था। उन्होंने रिया और उनके परिवार पर सुशांत को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के साथ-साथ यह आरोप भी लगाया है कि एक्ट्रेस ने सालभर के अंदर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ निकाले थे। सिंह ने रिया और उनके परिवार पर सुशांत को डराने-धमकाने और आर्थिक इस्तेमाल के लिए बंधक बनाने जैसे कई संगीन आरोप भी लगाए हैं।