शूटिंग कैंप टला:एक कोच का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद ट्रेनिंग कैंप टला, मनु भाकर समेत 10 खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे
नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने 1 अगस्त से शुरू होने वाले शूटिंग ट्रेनिंग कैंप को कोरोनावायरस के कारण टाल दिया है। कैंप दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में लगना था, जहां गुरुवार को एक महिला कोच का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख से ज्यादा हो गए हैं। इस कारण एनआरएआई ने यह फैसला लिया है।
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने जुलाई में ही शूटिंग रेंज खोल दिया था। इसके बाद मनु भाकर, संजीव राजपूत समेत 10 खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर प्रैक्टिस कर रहे थे। यहां 32 प्लेयर के साथ 1 अगस्त से शूटिंग कैंप लगना था।
अगस्त के दूसरे हफ्ते से कैंप शुरू हो सकता है
एनआरएआई के सेक्रेटरी राजीव भाटिया ने कहा, ‘‘मौजूदा हालात को देखते हुए फिलहाल कैंप को टाल दिया है। हम कुछ चीजों को लेकर आगे काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक कैंप के लिए किसी निर्णय तक पहुंच जाएंगे। अगस्त के दूसरे हफ्ते से कैंप शुरू हो सकता है, लेकिन यह उस समय के हालात पर निर्भर करेगा।’’
दूर शहरों से खिलाड़ियों को दिल्ली में परेशानी
उन्होंने कहा कि कैंप टालने का दूसरा कारण यह भी है कि दूसरे शहरों से खिलाड़ियों को दिल्ली पहुंचने में भी काफी दिक्कतें हो रही हैं। अभी जो 10 खिलाड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं, वे हरियाणा, फरीदाबाद और दिल्ली के आसपास के ही हैं। जबकि कुछ खिलाड़ियों को दक्षिण और पूर्वी क्षेत्र से भी आना है।
मनु भाकर समेत 15 शूटर ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके
अब तक मनु भाकर और संजीव राजपूत समेत 15 भारतीय शूटर ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं। टोक्यो ओलिंपिक अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे। पहले यह गेम्स इसी साल 24 जुलाई से होना था, लेकिन कोरोना के कारण टाल दिए गए। ओलिंपिक वर्ल्ड वॉर के कारण तीन बार 1916, 1940 और 1944 में रद्द हो चुके हैं।