आरबीआई का तोहफा:अब सोना गिरवी रखने पर आपको मिलेगा 15% ज्यादा पैसा, 31 मार्च 2021 तक उठा सकते हैं छूट का लाभ
कोविड-19 महामारी को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोना गिरवी रखकर लोन लेने वालों को बड़ा तोहफा दिया है। आरबीआई ने गोल्ड ज्वैलरी के बदले उसके मूल्य के 90 प्रतिशत तक लोन देने की वाणिज्यिक बैंकों को मंजूरी दी है। मौजूदा नियमों के अनुसार, गोल्ड ज्वैलरी पर बैंक उसके मूल्य के 75 फीसदी तक ऋण दे सकते हैं। आरबीआई ने अब यह सीमा बढ़ाकर 90 प्रतिशत करने का फैसला किया है। आरबीआई के इस फैसले का गोल्ड लोन देने वाली एनबीएफसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
31 मार्च 2021 तक मिलेगा लाभ
केंद्रीय बैंक ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद जारी विकास एवं नियामक नीति संबंधी बयान में कहा है कि आम गृहस्थों, नए उद्यमियों और छोटे कारोबारियों पर कोविड-19 के आर्थिक प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से गोल्ड ज्वैलरी के बदले दिए जाने वाले गैर-कृषि लोन की सीमा मौजूदा 75 प्रतिशत से बढ़ाकर मूल्य का 90 प्रतिशत करने का फैसला किया गया है। यह छूट 31 मार्च 2021 तक उपलब्ध होगी। आरबीआई की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 01 अप्रैल 2021 से गोल्ड ज्वैलरी पर दिए जाने वाले नए ऋण की सीमा फिर उसके मूल्य के 75 प्रतिशत के बराबर रह जाएगी।
आम आदमी को ऐसे मिलेगा लाभ
कोविड-19 के कारण बड़ी संख्या में लोगों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इससे निपटने के लिए आम आदमी घर में रखी गोल्ड ज्वैलरी पर लोन ले रहा है। अभी तक यानी 6 अगस्त तक 1 लाख के गोल्ड पर 75 हजार रुपए का लोन मिल रहा है। आरबीआई के फैसले के बाद कल यानी 7 अगस्त से 1 लाख के गोल्ड पर 90 हजार रुपए का लोन मिलेगा। यानी अब 1 लाख रुपए के गोल्ड पर 15 हजार रुपए का अतिरिक्त लोन मिल जाएगा। आरबीआई के इस फैसले से आम आदमी को ज्यादा लोन के लिए कम गोल्ड गिरवी रखना होगा।
गोल्ड लोन देने वाले 10 प्रमुख बैंक/एनबीएफसी की ब्याज दरें
बैंक/एनबीएफसी | ब्याज दर |
मुथूट फाइनेंस | 12 से 26% |
आईआईएफएल | 9.24 से 24% |
एचडीएफसी बैंक | 11 से 16% |
आईसीआईसीआई बैंक | 11 से 19.76% |
केनरा बैंक | 9.85 से 9.95% |
एक्सिस बैंक | 14% |
मन्नापुरम फाइनेंस | 12 से 29% |
फेडरल बैंक | 9.50% |
बैंक ऑफ बड़ौदा | एमसीएलआर आधारित |
एसबीआई | 9.15% |
आरबीआई के फैसले से बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी
आरबीआई के गोल्ड लोन की राशि बढ़ाने के फैसले से बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी दर्ज की गई है। आरबीआई की घोषणा के बाद बीएसई बैंकेक्स में 500 से ज्यादा अंकों की बढ़त दर्ज की गई और यह 24,930.76 अंकों तक पहुंच गया। हालांकि, कुछ देर बाद ही यह नीचे आ गया। दोपहर 01.37 बजे बीएसई बैंकेक्स 320.04 अंकों की तेजी के साथ 24,750.09 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई में बैंकिंग सेक्टर का हाल
बैंक | बढ़त |
सिटी यूनियन बैंक | 2.58% |
आईसीआईसीआई बैंक | 2.13% |
एचडीएफसी बैंक | 1.98% |
कोटक बैंक | 1.72% |
इंडसइंड बैंक | 0.85% |
एसबीआई | 0.76% |
फेडरल बैंक | 0.38% |
आरबीएल बैंक | 0.31% |
एक्सिस बैंक | 0.01% |
गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयरों में मिलाजुला रुख
आरबीआई के फैसले का लाभ नहीं मिलने से गोल्ड लोन देने वाली एनबीएफसी के शेयरों में मिलाजुला रुख देखने को मिला है। गोल्ड लोन देने वाली प्रमुख एनबीएफसी मुथूट फाइनेंस के शेयर 2.37 फीसदी की गिरावट के साथ 1227.55 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं मन्नाप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 160.20 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं। आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड के शेयर 2.76 फीसदी की तेजी के साथ 70.75 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं।