पर्सनल फाइनेंस:1 साल के लिए FD कराने का बना रहे हैं प्लान, तो यहां जान लें कौन से बैंक में निवेश करने पर मिलेगा ज्यादा फायदा
हमारे देश में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में लोग निवेश करना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन FD कराने से पहले यह जान लेना बहुत जरूरी है कि कौन सा बैंक इस पर कितना ब्याज दे रहा है। अगर आप FD कराने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि देश के मुख्य बैंक और टाइम डिपॉजिट स्कीम 1 साल के लिए निवेश पर कितना ब्याज दे रहे हैं, ताकि आप अपने हिसाब से अपना पैसा सही जगह निवेश कर सकें।
यस बैंक
यस बैंक 1 साल की एफडी पर 6.50 फीसदी का सालाना ब्याज दे रहा है। अगर आप यस बैंक में 1 साल के लिए 1 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको एक साल बाद 106,500 रुपए मिलेंगे।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम
यहां निवेश करने पर आपको 5.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा। यहां 1 लाख रुपए निवेश करने पर 1 साल बाद आपको कुल 105,500 रुपए मिलेंगे।
एक्सिस बैंक
ये बैंक भी 1 साल की एफडी पर 5.45 फीसदी का सालाना ब्याज दे रहा है। बैंक में 1 साल के लिए 1 लाख रुपए निवेश करने पर आपको एक साल बाद 105,450 रुपए मिलेंगे।
केनरा बैंक
केनरा बैंक में एक साल के लिए FD कराने पर आपको 5.40 फीसदी ब्याज मिलेगा। ऐसे में यहां 1 साल के लिए एक लाख रुपए निवेश करने पर आपको 105,400 रुपए मिलेंगे।
बैंक ऑफ इंडिया
ये बैंक भी 1 साल की एफडी पर 5.35 फीसदी का सालाना ब्याज दे रहा है। बैंक में 1 साल के लिए 1 लाख रुपए निवेश करने पर आपको एक साल बाद 105,350 रुपए मिलेंगे।
पंजाब नेशनल बैंक
इसमें 1 साल के लिए निवेशक करने पर 5.25 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। ऐसे में यहां 1 लाख रुपए निवेश करने पर आपको एक साल बाद 105,250 रुपए मिलेंगे।
HDFC बैंक
ये बैंक 1 साल की एफडी पर 5.10 फीसदी का सालाना ब्याज दे रहा है। अगर आप HDFC बैंक में 1 साल के लिए 1 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको एक साल बाद 105,100 रुपए मिलेंगे।
बैंक आफ बड़ौदा (BoB)
ये बैंक भी 1 साल की एफडी पर 5.10 फीसदी का सालाना ब्याज दे रहा है। बैंक में 1 साल के लिए 1 लाख रुपए निवेश करने पर आपको एक साल बाद 105,100 रुपए मिलेंगे।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
ये बैंक भी 1 साल की एफडी पर 5.10 फीसदी का सालाना ब्याज दे रहा है। बैंक में 1 साल के लिए 1 लाख रुपए निवेश करने पर आपको एक साल बाद 105,100 रुपए मिलेंगे।
ICICI बैंक
ये बैंक 1 साल की एफडी पर 5.00 फीसदी का सालाना ब्याज दे रहा है। बैंक में 1 साल के लिए 1 लाख रुपए निवेश करने पर आपको एक साल बाद 105,000 रुपए मिलेंगे।