Fri. Nov 1st, 2024

राहत इंदौरी संक्रमित हुए, इंदौर के अस्पताल में भर्ती; कुमार विश्वास ने कहा- इस बार गलत आदमी से भिड़ गया है कोरोना

कोरोना वायरस का कहर इंदौर सहित देशभर में तेजी से फैल रहा है। कोविड-19 की जद में अब मशहूर शायर राहत इंदौरी भी आ गए हैं। राहत इंदौरी ने मंगलवार सुबह खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इंदाैरी के पाॅजिटिव आने पर देशभर में उनके चाहने वाले उनके जल्द स्वस्थ हाेने की प्रार्थना कर रहे हैं। कुमार विश्वार ने ट्वीट किया – गलत आदमी से भिड़ गया है कोरोना इस बार (बाकी साइलेंट है)! जल्दी ठीक हो जाइए राहत भाई! हजारों रातें लुटा कर कमाई करोड़ों दुआएं, मेरी तरह आपको जल्दी ही आसमान से मुखातिब होकर शेर सुनाते हुए देखने के लिए हमा तन गोश हैं…

फेफड़ों में निमाेनिया के चलते आईसीयू में रखा गया

बेटे और युवा शायर सतलज राहत ने बताया कि पिता चार महीने से सिर्फ नियमित जांच के लिए ही घर में बाहर निकलते थे। उन्हें चार-पांच दिन से बेचैनी हो रही थी। डॉक्टरों की सलाह पर फेफड़ों का एक्स-रे कराया गया, तो इनमें निमोनिया की पुष्टि हुई। इसके बाद उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें वे संक्रमित पाए गए। राहत इंदौरी को हृदय रोग और मधुमेह की बीमारी है। वहीं, डॉ. रवि डोसी का कहना है कि उन्हें दोनों फेफड़ों में निमोनिया है। सांस लेने में तकलीफ के चलते आईसीयू में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *