SBI ने अपने ग्राहकों को किया सावधान; बैंक ने बताए ATM से सुरक्षित ट्रांजेक्शन के तरीके
देशभर में लगातार बैंक और एटीएम धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं। ऐसे में बैंक अपने ग्राहकों को समय-समय पर ATM फ्रॉड को लेकर अलर्ट करते रहते हैं। हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) ने अपने खाताधारकों को एटीएम से पैसा निकालते समय कुछ सावधानियां बरतने को कहा है, ताकि धोखाधड़ी से बचा जा सके। बैंक ने ट्वीट के जरिए ग्राहकों को सावधान किया है।
ये हैं एटीएम सेफ्टी टिप्स
- एटीएम से पैसा निकालते समय जब आप पिन डालें तो एटीएम / पीओएस कीपैड को कवर करें।
- कभी भी अपना पिन या कार्ड की जानकारी किसी से साझा न करें।
- अपने एटीएम कार्ड पर पिन कभी न लिखें।
- एसएमएस, ईमेल या कॉल पर कार्ड की जानकारी मांगे जाने पर इसका जवाब न दें।
- पिन के रूप में अपने जन्मदिन और वर्षगांठ की तारीख का उपयोग करने से बचें।
- एटीएम ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद मिलने वाली रसीद को या तो फाड़ के फेंक दें या इसे अपने पास रख लें। इसे यहां-वहां न फेंके।
- अपना लेनदेन शुरू करने से पहले देख की कहीं जासूसी कैमरा तो नहीं लगाया गया है।
- एटीएम कियोस्क के अंदर एक एटीएम में एक से अधिक लोगों की अनुमति नहीं है, इसीलिए इस बात का ध्यान रखें की ट्रांजेक्शन के दौरान आप अकेले हों।
- कीपैड हेरफेर से सावधान रहें, एटीएम या पीओएस मशीन का उपयोग करते समय हीट मैपिंग करें।
- आपको आपके लेन देन के जानकारी मिलती रहे इसके लिए साइन आप रहें या बैंक की और से आने वाले मैसेज का ध्यान रखें ।
- खाते में डेबिट कार्ड और अन्य लेनदेन के बारे में एसएमएस प्राप्त करने के लिए अपने खाते में अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत / अपडेट करना सुनिश्चित करें।
लगातार बढ़ रहे हैं बैंकिंग फ्रॉड के मामले
आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार डिजिटल लेनदेन के चलते साल 2018-19 में 71,543 करोड़ रुपए का बैंकिंग फ्रॉड हुआ है। इस अवधि में बैंक फ्रॉड के 6800 से अधिक मामले सामने आए। साल 2017-18 में बैंक फ्रॉड के 5916 मामले सामने आए थे। इनमें 41,167 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी हुई थी। पिछले 11 वित्त वर्ष में बैंक फ्रॉड के कुल 53,334 मामले सामने आए हैं, जबकि इनके जरिये 2.05 लाख करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है।