Fri. Nov 22nd, 2024

ICICI बैंक ने FD पर मिलने वाले ब्याज में की कटौती, 10 अगस्त से लागू हुईं नई दरें

ICICI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। अब एक साल की FD पर आपको 5 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं बैंक अब अधिकतम 5.50 फीसदी ब्याज दे रहा है। ये ब्याज 5 से 10 साल की FD पर मिल रहा है। नई ब्याज दरें 10 अगस्त से लागू हो गई हैं। इससे पहले केनरा बैंक ने भी FD की ब्याज दरों में कटौती की थी।

FD पर ब्याज दर

अवधि नई ब्याज दर (%) पुरानी ब्याज दर (%)
7 से 14 दिन 2.50 2.50
15 से 29 दिन 2.50 2.50
30 से 90 दिन 3.00 3.00
91 से 184 दिन 4.00 4.10
185 से 289 दिन 4.40 4.50
290 दिन से 1 साल से कम 4.50 4.75
1 साल से 18 महीने तक 5.00 5.15
18 महीने से 3 साल के लिए 5.10 5.35
3 से अधिक और 5 साल से कम 5.35 5.50
5 से अधिक और 10 साल तक 5.50 5.50

ब्याज दर घटने से आपको कितना नुकसान होगा

पहले : पहले 1 लाख रुपए का निवेश 1 साल के लिए करने पर आपको 5.15 फीसदी की ब्याज दर से एक साल बाद करीब 105,150 रुपए मिलते।

अब : अब अगर आप 1 लाख रुपए का निवेश 1 साल के लिए करते हैं तो अब आपको 5 फीसदी की ब्याज दर से एक साल बाद करीब 105,000 रुपए मिलेंगे।

CICI Bank वरिष्ठ नागरिकों को दे रहा ज्यादा ब्याजवरिष्ठ नागरिकों के लिए ICICI बैंक की विशेष FD योजना को ‘ICICI Bank Golden Years’ नाम दिया गया है। ‘ICICI Bank Golden Years’ के तहत साधारण एफडी से 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज मिल रहा है। इसके तहत 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है। इसमें 2 करोड़ रुपए तक निवेश कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *