Fri. Nov 1st, 2024

टिकट को छुए बगैर उसकी जांच कर पाएगा रेलवे का रनिंग स्टाफ, दिनभर में कितनी कमाई हुई, इसकी एंट्री भी हो सकेगी

भोपाल रेल मंडल ने एक एप बनाया है, जिससे बिना छुए टिकट की जांच हो सकेगी। टिकट चेकिंग स्टाफ को कोविड 19 के संक्रमण से बचाने के लिए ये एप बनाया गया है। इसके जरिए स्टेशन पर अथवा गाड़ी में टिकट चेकिंग स्टाफ टिकट को बिना छुए ही अपने मोबाइल में कोड को स्कैन करके डिटेल देख सकते हैं। इसके उपयोग से ना तो टिकट को पढ़ कर जांच करने और ना ही उसे हाथ लगाने की जरूरत पड़ेगी। इससे संक्रमण की संभावना भी नहीं रहेगी।

दरअसल, भोपाल मंडल अपने रनिंग स्टाफ को कोरोना से बचाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है। इसी सिलसिले में विद्युत लोको शेड इटारसी द्वारा ‘टीटीई लॉबी बीपीएल’ ऐप बनाया गया है। इस एप से बिना छुए टिकट की जांच करने के साथ ही इस रनिंग स्टाफ को ड्यूटी पर जाने और वापस आने पर अपने मोबाइल पर ही साइन ऑन और साइन ऑफ करने की सुविधा भी उपलब्ध है। अब उन्हें रजिस्टर में दर्ज करने अथवा रजिस्टर को छूने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इस ऐप में रोजाना की अर्निंग एंट्री और रिटर्न फाइल करने की भी सुविधा भी दी गई है।

भोपाल रेल मंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर ने बताया कि कोविड-19 वायरस के संक्रमण से अपने रेल कर्मियों को बचाने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में इस ऐप को लांच किया गया है, इससे रनिंग स्टाफ को काफी सहूलियत मिल जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *