Sun. Nov 24th, 2024

अरदास संस्था ने पुलिस वालों फूड पैकेट व सैनिटाइर, जरूरतमंदों को कपड़े बांटे

देहरादून। अरदास समाज कल्याण के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर ड्यूटी पे तैनात पुलिस वालों को फूड पैकेट्स वितरित किए तथा सेनिटाइजन भी दिया गया । अरदास समाज कल्याण के सदस्यों का मानना है की हमारी आजादी को कायम रखने में पुलिस फोर्स का बहुत बड़ा योगदान है। अरदास समाज कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक राजवीर सिंह हमेशा इस तरह की गतिविधयों को करने के लिए प्रोत्साहित करते रहते है। 15 अगस्त पर भी उनका कहना था कि लोग नए कपड़े खरीदते है पहनते है त्यौहर मनाते है पर बहुत से ऐसे लोग है जो इस कोरोना काल में इन सब से वंचित है उन्होने कहा कि अरदास समाज कल्याण ट्रस्ट में जुड़े बच्चांे पर उनको गर्व है कि वे समय समय पर इस तरह की एक्विटी करते रहते है।  राजवीर ने  कहा कि इस कोरोना काल में हमारे पुलिसकर्मियों ने भी बहुत अहम भूमिका निभाई है जिसके लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। 15 अगस्त को अरदास समाज कल्याण ट्रस्ट की ओर से डयूटी पर तैनात सभी पुलिस कर्मियों को फूड पैकेटस व सैनिटाइजर बांटा गया और उनकी सेवा भाव के लिए उन्हे धन्यवाद किया गया। वहीं कुछ महिलाओं और बच्चों को वस्त्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर ऋषिता कौर, ऋषि जीत, मन्नत, आदर्श, अंशुल गोयल, अंशुल रावत, वंशराज, आकृति, सिद्धी, अंकित आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed