Sat. Nov 23rd, 2024

जबलपुर में रविवार रात से मूसलाधार बारिश जारी, भोपाल में रुक-रुककर पड़ रहीं हल्की फुहारें, शहडोल में बाणसागर बांध के 6 गेट खुले

प्रदेश के कई जिलों में बीती रात से जोरदार बारिश हो रही है। जबलपुर शहर में रात 11 बजे के बाद तेज बारिश शुरू हुई। थोड़ी देर में ही शहर बारिश से तरबतर हो गया। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में जलभराव हो गया। शहडोल जिले में पिछले एक सप्ताह से हो रही झमाझम बारिश के चलते बाणसागर बांध लबालब भर गया है। सोमवार की सुबह 7 बजे बाणसागर बांध के छह गेट आधा-आधा मीटर खोल दिए गए हैं। भोपाल में भी देर रात से रुक-रुककर हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने सोमवार को जबलपुर में भारी बारिश के अलर्ट जारी किया है। वहीं, संभाग के मंडला, बालाघाट, डिंडौरी में अति भारी बारिश और छिंदवाड़ा में भारी बारिश की संभावना है।

राजधानी भोपाल में बीती देर रात से रुक-रुककर हल्की बारिश की सिलसिला जारी है। पिछले साल 15-16 अगस्त की दरम्यानी रात ही सीजन की बारिश का कोटा 43.64 इंच पूरा हो गया था। इस बार अब तक इससे 18 इंच कम बारिश हुई है। इस सीजन में अब तक 25.94 इंच बारिश हुई है। जुलाई और अगस्त में ज्यादा पानी नहीं बरसा। हालात यह हैं कि अगस्त के पिछले 10 दिनों में बंगाल की खाड़ी में बने तीन बड़े सिस्टम भी भोपाल में बारिश की जरूरत पूरी नहीं करा सके। पिछले साल के मुकाबले भोपाल में मानसून ने इस बार 12 दिन पहले दस्तक दी थी। इसके बावजूद मानसून ज्यादा सक्रिय नहीं रहा। 1 जून से शुरू हुए मानसून सीजन के ढाई महीने बीत चुके हैं।

राजधानी भोपाल में बीती देर रात से रुक-रुककर हल्की बारिश की सिलसिला जारी है।

चक्रवाती सिस्टम सक्रिय
वर्तमान में कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण झारखंड के ऊपर बना हुआ है। मानसून द्रोणिका पट्टी बीकानेर, अजमेर, ग्वालियर से सतना होते हुए प. बंगाल के मिदनापुर व पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली है। इसी के साथ एक और चक्रवात दक्षिण पंजाब व मेघालय के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक और दक्षिण गुजरात के ऊपर समुद्र तल से 2.1 किलोमीटर व 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई के बीच चक्रवाती सिस्टम सक्रिय है।

शहडोल में बाणसागर बांध के छह गेट खुले

शहडोल जिले में झमाझम बारिश के चलते बाणसागर बांध लबालब भर गया है। सोमवार की सुबह 7 बजे बाणसागर बांध के छह गेट आधा-आधा मीटर खोल दिए गए हैं। 341.64 मीटर बांध की जलभराव की क्षमता है। सोमवार की सुबह 7 बजे बांध का जलस्तर 341.21 मीटर पहुंच गया था, इसके बाद यह निर्णय लिया गया।

ग्वालियर- मानसून सीजन के ढाई माह गुजरे, 353.6 मिमी हुई बारिश

मानसून सीजन के ढाई माह गुजर चुके हैं। अब बारिश के केवल एक माह बचे हैं। फिर भी अब तक मानसून सीजन के कुल कोटे की आधी बारिश भी नहीं हुई। अब तक 353.6 मिमी बारिश हुई है। जबकि मानसून सीजन में औसत बारिश का कोटा 790.6 मिमी है। इस तरह मानसून सीजन का औसत बारिश का कोटा पूरा करने के लिए 437 मिमी बारिश की दरकार है। तब जाकर औसत बारिश का कोटा पूरा हो सकेगा। हालांकि अब तक का बारिश का कोटा 499 मिमी है। अब तक के कोटे के हिसाब से शहर में 145.4 मिमी बारिश कम हुई है। रविवार को दोपहर में धूप निकली। इससे लोगों ने उमस का अहसास किया। हालांकि दिन में बूंदाबांदी भी हुई। लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल सकी। बारिश नहीं होने का कारण मानसून सिस्टम का ज्यादा सक्रिय नहीं होना है, जिस कारण अंचल में अभी बारिश नहीं हो रही। अभी दो दिन मध्यम दर्जे की बारिश की उम्मीद है।

कमजोर होगा निम्न दाब क्षेत्र
चक्रवातीय घेरा अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरी मप्र के ऊपर होगा। इसके बाद कमजोर पड़ जाएगा। इस सिस्टम से मध्यम दर्जे की बारिश की उम्मीद है। 19 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम बन रहा है, यह मप्र के उत्तर की बजाय दक्षिणी हिस्सा से गुजरेगा। इससे भी ग्वालियर-चंबल संभाग में ज्यादा बारिश नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *