पायलट की वापसी के बाद कांग्रेस में फेरबदल:अजय माकन बने राजस्थान के प्रभारी महासचिव, अविनाश पांडे को हटाया गया
प्रदेश में सचिन पायलट की कांग्रेस में पिछले दिनों वापसी के साथ ही राजस्थान कांग्रेस में फेरबदल का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने राजस्थान में अविनाश पांडेय की जगह अजय माकन को तत्काल प्रभाव से प्रभारी महासचिव नियुक्त कर दिया गया है। रविवार देर शाम को नई दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय से आदेश जारी किया गया। इस बड़े फेरबदल को सचिन पायलट की वापसी के बाद के राजनीतिक असर से जोड़कर देखा जा रहा है।
अविनाश पांडे की जगह राजस्थान के प्रभारी बनने वाले अजय माकन कांग्रेस सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री व दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन रह चुके है। वे दो बार दिल्ली से सांसद और तीन बार विधायक भी रह चुके है। करीब एक माह पहले सचिन पायलट गुट के बगावत के बाद कांग्रेस हाईकमान ने रणदीप सुरजेवाला व केसी वेणुगोपाल के साथ अजय माकन को समन्वय बैठाने के लिए जयपुर भेजा था। अविनाश पांडे से राजस्थान का प्रभार लिया जाना असंतुष्ट खेमे की एक बड़ी जीत माना जा रहा है।
सचिन पायलट के गुट के शिकायतों के निवारण के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित
कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट व गहलोत खेमे के बीच चली आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए बनाई तीन सदस्यीय कमेटी का गठन भी कर दिया है। इस समिति में पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन शामिल किए गए हैं। ये तीन सदस्यीय समित सचिन पायलट और उनके समर्थित विधायकों की शिकायतों का हल करेगी, जो शिकायतें मीटिंग के दौरान बताई गईं थीं।
कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान में सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच चल रहे विवादों को निपटाने के लिए 12 नवंबर को तीन सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया था। यह फैसला प्रियंका गांधी से मुलाकात करने के बाद लिया गया था। इस निर्णय का पायलट और गहलोत दोनों ने ही स्वागत किया था। रविवार को यह घोषणा होने के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट कर अजय माकन के नए प्रदेश प्रभारी होने तथा तीन सदस्यीय कमेटी के गठन होने का स्वागत किया है।