सेना का हेलीकॉप्टर खेतों में लैंड हुआ:मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए; पूछने पर जवान बोले- कुछ तकनीकी खराबी आ गई इसलिए यहीं उतारना पड़ा

राजस्थान से सटे उत्तरप्रदेश के खेतों में सोमवार को सेना के एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। हेलीकॉप्टर दिल्ली की ओर से मथुरा जा रहा था। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट ने मथुरा जिले में बरसाना थाने के गांव सांचोली के खेतों मे हेलीकॉप्टर उतार दिया।
हेलीकॉप्टर की जोर की आवाज सुनकर लोग घरों से निकल आए। हेलीकॉप्टर को आसमान में चक्कर खाता देख और फिर नीचे आने पर ग्रामीण खेतों की ओर दौड़ पड़े। थोड़ी देर में ही वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।
ग्रामीणों के पूछने पर बोले सेना के जवान- कुछ खराबी आ गई इसलिए यहीं उतारा
ग्रामीणों ने जब पूछा तो एयरफोर्स के जवानों ने उन्हें बताया कि हेलीकॉप्टर में कुछ खराबी आ गई थी। इसलिए यहां तुरंत उतारना पड़ा। करीब 15 मिनट बाद खराबी ठीक होने पर हेलीकॉप्टर ने फिर मथुरा शहर के लिए उड़ान भरी।